Advertisment

कुमार विश्वास का ट्वीट कर AAP पर निशाना, 5 साल का कलंक धोने का समय

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि डॉ कुमार विश्वास ने दिल्ली विधान सभा चुनाव के दिन इशारों-इशारों में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
कुमार विश्वास का ट्वीट कर AAP पर निशाना, 5 साल का कलंक धोने का समय

कुमार विश्वास का ट्वीट- 5 साल का कलंक धोने का समय( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि डॉ कुमार विश्वास ने दिल्ली विधान सभा चुनाव के दिन इशारों-इशारों में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने एक के एक ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर रहा कि यह पिछले 5 साल के कलंक धोने का समय है. उन्होंने ट्वीट किया कि वोट की चोट से समाज, देश, आशाओं, सेना, मित्रता व भरोसे की हत्या करने वाले राजनैतिक एडस आत्ममुग्ध बौनों के निकृष्ट मंसूबे ध्वस्त करने का समय है निकलो घरों से, बताओ कि बना सकते हो तो अंहकारी शिशुपालों को मिटा भी सकते हो.

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर अलका लांबा पर टिप्पणी करने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया कि अपनी पूर्व साथी और विधायक पर अश्लील टिप्पणी करके व उसके बेटे के बारे में निहायत ग़लीज़ बात कहकर आत्ममुग्ध बौने के पालित चिंटू ने अपने आका की ही औक़ात दिखाई है! योद्धा है ! उसकी विजय उसका स्वाभिमान है !

Source : News Nation Bureau

assembly election delhi 2020 delhi assembly election 2020 Kumar Vishwas tweet Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment