/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/08/kumar-vishwas-18.jpg)
कुमार विश्वास का ट्वीट- 5 साल का कलंक धोने का समय( Photo Credit : फाइल फोटो)
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि डॉ कुमार विश्वास ने दिल्ली विधान सभा चुनाव के दिन इशारों-इशारों में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने एक के एक ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर रहा कि यह पिछले 5 साल के कलंक धोने का समय है. उन्होंने ट्वीट किया कि वोट की चोट से समाज, देश, आशाओं, सेना, मित्रता व भरोसे की हत्या करने वाले राजनैतिक एडस आत्ममुग्ध बौनों के निकृष्ट मंसूबे ध्वस्त करने का समय है निकलो घरों से, बताओ कि बना सकते हो तो अंहकारी शिशुपालों को मिटा भी सकते हो.
पिछले 5 साल के कलंक धोने का समय है दिल्ली वालो
वोट की चोट से समाज,देश, आशाओं,सेना,मित्रता व भरोसे की हत्या करने वाले राजनैतिक एडस आत्ममुग्ध बौनों के निकृष्ट मंसूबे ध्वस्त करने का समय है निकलो घरों से,बताओ कि बना सकते हो तो अंहकारी शिशुपालों को मिटा भी सकते हो
#DelhiElections2020— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 8, 2020
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर अलका लांबा पर टिप्पणी करने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया कि अपनी पूर्व साथी और विधायक पर अश्लील टिप्पणी करके व उसके बेटे के बारे में निहायत ग़लीज़ बात कहकर आत्ममुग्ध बौने के पालित चिंटू ने अपने आका की ही औक़ात दिखाई है! योद्धा है ! उसकी विजय उसका स्वाभिमान है !
अपनी पूर्व साथी और विधायक पर अश्लील टिप्पणी करके व उसके बेटे के बारे में निहायत ग़लीज़ बात कहकर आत्ममुग्ध बौने के पालित चिंटू ने अपने आका की ही औक़ात दिखाई है ! @LambaAlka योद्धा है ! उसकी विजय उसका स्वाभिमान है ! 👍
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 8, 2020
Source : News Nation Bureau