Delhi Assembly Election Results: सुल्तानपुर माजरा सीट के नतीजे Live (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है. अगर बात उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाली सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट की बात करें तो यहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. आप ने मुकेश कुमार अहलावत को इस सीट पर खड़ा किया है. जबकि बीजेपी ने रामचंद्र छावरिया को मैदान में उतारा है और कांग्रेस ने जयकिशन पर अपना दांव लगाया है. इस बार यहां 63.75 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत का इस्तेमाल किया.
सुल्तानपुर माजरा सीट पर अब तक के रूझानों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश कुमार अहलावत, BJP के प्रत्याशी रामचंद्र से 19399 वोटों से आगे हैं.
सुल्तानपुर माजरा सीट पर आप के मुकेश कुमार अहलावत आगे चल रहे हैं.
मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है.