/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/12/13-77-AKHILESH-RAHUL-L-PTI_5.jpg)
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर राज्य में बहुमत की सरकार बनाई है। सपा-कांग्रेस गठबंधन को जनता ने सीधे तौर पर इस चुनाव में नकार दिया है। इस हार के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
राजधानी लखनऊ की मध्य विधानसभा सीट पर मात्र 5094 मतों से पराजय का सामना करने वाले वरिष्ठ समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रविदास मेहरोत्रा ने कांग्रेस पार्टी पर सीधा निशाना साधते हुए स्पष्ट कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मारूफ खां के रूप में अपना प्रत्याशी उतारकर उन्हें चुनाव हरवा दिया। माना जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से मारूफ खां के खड़े होने से यह वोट बंट गया और भाजपा को फायदा हो गया।
और पढ़ें: पीएम मोेदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, पांच राज्यों के चुनाव परिणाम न्यू इंडिया की नींव है
रविदास ने रविवार को कहा, 'क्षेत्र में उन्हें पराजय मिलने से न सिर्फ उनकी छवि खराब हुई है, बल्कि पूरे प्रदेश में सपा के खिलाफ गलत संदेश भी गया है। उनकी हार के लिए सीधे तौर पर कांग्रेस जिम्मेदार है। कांग्रेस उम्मीदवार मारूफ ने 12921 वोट काट लिए। यदि कांग्रेस अपना उम्मीदवार न खड़ा करती तो वह वोट उन्हें मिल जाते।'
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी का गठबंधन बरकरार रहने संबंधी सवाल पर रविदास ने कहा कि वह इस संबंध में पार्टी फोरम के सामने अपनी बात रखेंगे। बता दें कि लखनऊ की मध्य विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार बृजेश पाठक 78,400 मत पाकर विजयी हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा को 73,306 मत मिले हैं तो तीसरे नंबर पर बसपा उम्मीदवार राजीव श्रीवास्तव को 24,313 और कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल मारूफ खां को 12921 मत मिले हैं।
और पढ़ें: कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा,..जानने के लिए देखें बाहुबली 2 का नया पोस्टर
Source : News Nation Bureau