/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/05/39-azam.jpg)
File photo- Getty Image
समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता व कैबिनेट मंत्री आज़म खां ने रविवार को भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, 'हिंदुस्तान का बादशाह देशवासियों को चोर कहता है, जबकि सबसे बड़ा रावण लखनऊ में नहीं, दिल्ली में रहता है।'
रामपुर में आयोजित चुनावी जमसभा को संबोधित करते हुए आज़म ने कहा, 'मुस्लिमों के बगैर उप्र में कोई बादशाह नहीं बन सकता और हमें गाली देकर हिंदुस्तान ख़ुशहाल नहीं हो सकता।'
ये भी पढ़ें- मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना, कहा किसी को भी पकड़ ले रहे हैं अखिलेश
आज़म ने कहा कि अल्पसंख्यकों को अपनी ताक़त का अंदाज़ा नहीं है। वे यूपी और पूरे देश की तस्वीर बदल सकते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार के बज़ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि छात्रों, नौजवानों और किसानों के लिए भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया है, करने का इरादा भी नहीं लगता।
उन्होंने कहा, 'ताज़़्जुब इस बात की है कि ज़ुमले वाले ये कैसे सोच लेते हैं कि उनकी बातों पर लोग भरोसा कर लेंगे। अपने भाषणों से आंधी की उम्मीद करने वाले औंधे मुंह गिरेंगे।'
Source : IANS