बीएसपी प्रमुख मायावती यूपी में एसपी द्वारा स्मार्टफोन देने के लिए वेब पोर्टल लॉन्च करने पर जमकर बरसीं। समाजवादी पार्टी के चुनाव जीतने पर स्मार्टफोन देने के ऐलान पर मायावती ने अखिलेश सरकार को जमकर आड़ें हाथों लेते हुए कहा यूपी सरकार प्रदेश के लोगों को ना तो सुरक्षा मुहैया करा पा रही है और ना ही लोग अपने धर्म के साथ आजादी से जिदंगी जी पा रहे हैं ऐसे में सरकार सिर्फ अपनी असफलताओं को छुपाने लिए लोगों को स्मार्टफोन देने के नाम पर धोखा दे रही है।
बीजेपी और एसपी दोनों पर बरसते हुए मायावती ने कहा 2014 चुनाव से पहले यूपी के करीब 20 करोड़ लोगों को मोदी सरकार और अखिलेश सरकार ने बड़े-बड़े सपने दिखाए लेकिन उसको पूरा करने में दोनों बुरी तरफ फेल रहे हैं ऐसे में इसबार चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी।
एसपी के स्मार्टफोन देने के ऐलान के बाद मायावती ने कहा जब राज्य में लोग, लोगों का धर्म, उनकी संपत्ति ही सुरक्षित नहीं रहेगी तो ऐसे में वो स्मार्टफोन लेकर क्या करेंगे?
Source : News Nation Bureau