/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/24/283401430-CybercrimePTI-6-29.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस फुल एक्शन में हैं. मध्य प्रदेश के कई शहरों से बड़े पैमाने पर नगदी पकड़ी जा रही है. वहीं, चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की जरा भी किसी पर शक है उसे पुलिस अंदर कर दे रही है. इसी के तहत बालाघाट की कोतवाली पुलिस ने चुनाव के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत सपा जिलाअध्यक्ष समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें ः चुनाव में धनबल पर शिकंजा, अब तक करीब दो करोड़ की नगदी जब्त
आचार संहिता लगते ही चुनान के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले 6000 से ज्यादा असामाजिक तत्वों की बालाघाट पुलिस द्वारा एक लिस्ट तैयार किया गया है. इसके तहत पुलिस कालू कांडा को एनएसए के तहत गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया. कालू पर लूट नकबजनी, ह्त्या सहित 42 मामले दर्ज है.
इसके साथ ही एट्रोसिटी एक्ट के समर्थन में भारत बंद के दौरान हिंसा फैलाने के आरोप में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश सहारे ,बीेजेपी कार्यकर्ता अजय सुखदेवे व अखिलेश चौरे को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया जहां से जिला एवं सत्र न्यायधीश ने जेल भेज दिया है.अभी तक कोतवाली पुलिस द्वारा 16 अपराधियों के खिलाफ जिला बदर सहित एक एनएए के तहत कार्यावही करते हुये अभी तक दो दर्जन से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Source : News Nation Bureau