दिल्ली में नशा तस्करों पर शिकंजा, दो गिरफ्तार, गांजा और शराब बरामद
रणवीर सिंह के जन्मदिन पर करण जौहर ने दिया 'लॉर्ड ऑफ ब्लिंग' का टैग
'तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा', शेफाली जरीवाला के लिए फिर भावुक हुए पराग त्यागी, शेयर किया स्पेशल नोट
औषधीय गुणों से भरपूर 'बिटर एप्पल', त्वचा का रखता है खास ख्याल
कैप्टन विक्रम बत्रा: कारगिल का शेर, जिसने देश के लिए जान न्यौछावर कर दी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्रिक्स के वित्त मंत्रियों के साथ बैठकों में द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की
पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने रिटायरमेंट के बाद खाली नहीं किया बंगला, अब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से की ये मांग
स्टीव स्मिथ ने कराया ऑस्ट्रेलिया का कमबैक, दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कसा शिकंजा
देवशयनी एकादशी: काशी में गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, लगाई आस्था की डुबकी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव-आजम खान ने छोड़ी लोक सभा की सदस्यता, यूपी चुनाव में हासिल की थी जीत

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. दोनों ही नेताओं ने यूपी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और अपनी अपनी सीटों पर विधायक चुने गए थे.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. दोनों ही नेताओं ने यूपी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और अपनी अपनी सीटों पर विधायक चुने गए थे.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव ने लोकसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा( Photo Credit : News Nation)

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. दोनों ही नेताओं ने यूपी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और अपनी अपनी सीटों पर विधायक चुने गए थे. आजम खान ने रामपुर (Rampur Assembly Seat) से जीत दर्ज की है, तो अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से. बता दें कि आजम खान मौजूदा समय में जेल में बंद हैं. उन्होंने जेल से रहते हुए ही चुनाव लड़ा और भारी जीत दर्ज की. इस बीच, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अखिलेश यादव अब यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालेंगे.

Advertisment

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी तक आजमगढ़ सीट से लोकसभा सदस्य थे. उन्होंने 2019 के चुनाव में जीत हासिल की थी. लेकिन अब उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा सीट छोड़ दी है. उन्होंने करहल को अपनी कर्मभूमि भी चुन ली है. करहल से उन्होंने जीत दर्ज की है. बता दें कि अखिलेश यादव ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है. अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंपा.

समाचार एजेंसी एएनआई ने आजम खान के इस्तीफे के बारे में भी जानकारी दी है. 

HIGHLIGHTS

  • आजम खान और अखिलेश यादव ने लोकसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा
  • रामपुर और आजम गढ़ लोकसभा सीट से थे सांसद
  • अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपा इस्तीफा

Source : News Nation Bureau

अखिलेश यादव Azam Khan आजम खान समाजवादी पार्टी रामपुर लोकसभा सीट azam khan MP
      
Advertisment