logo-image

सोनपुर विधानसभा सीटः बीजेपी और राजद में है कड़ी टक्कर

बिहार के सारण जिले के सोनपुर विधानसभा सीट पर यादव समुदाय का प्रभुत्व रहा है और राष्ट्रीय जनता दल के लिए आसान सीट मानी जाती रही है. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव यहाँ से दो बार जीत चुके हैं.

Updated on: 07 Nov 2020, 01:43 PM

सोनपुर:

बिहार के सारण जिले के सोनपुर विधानसभा सीट पर यादव समुदाय का प्रभुत्व रहा है और राष्ट्रीय जनता दल के लिए आसान सीट मानी जाती रही है. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव यहाँ से दो बार जीत चुके हैं. बता दें इस सीट पर दो बार बीजेपी ने भी जीत दर्ज कर चुकी है. पिछले पांच चुनावों में तीन बार आरजेडी और दो बार बीजेपी का कब्जा रहा है. वर्तमान में आरजेडी के रामानुज प्रसाद यहां से विधायक हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव यहां से 1977 में पहली बार जित दर्ज की थी.

सोनपुर विधानसभा सीट की कुल जनसंख्या 279529 वोटर हैं जिसमे अनुसूचित जाति का हिस्सा 11.09 फीसदी है और अनुसूचित जनजाति 0.09 फीसदी हैं. सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में 82.36% आबादी ग्रामीण है. पिछले 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार रामानुज प्रसाद को सबसे ज्यादा 86082 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के विनय कुमार सिंह को 36 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. सोनपुर विधानसभा सीट पर दुसरे चरण में 3 नवंबर 2020 को मतदान होना है.