/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/01/RajsthanAssembly-15-5-93.jpg)
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कई नेता खुद के लिए तो कई अपनों के लिए दावेदारी कर रहे हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के शोर के बीच नेता अपनी विरासत को आगे बढ़ाने में जी-जान लगाए हुए हैं. कई नेता अपने लिए टिकट की चिंता कर रहे हैं तो कई बेटे-बहू और पत्नी या अन्य किसी अपने के लिए एड़ी-चोटी एक किए पड़े हैं. एंटी इनकमबेंसी फैक्टर के चक्कर में बीजेपी कई विधायकों का टिकट काट सकती है, इस आशंका में कई नेता अपने लिए टिकट न मांगकर अपनों के लिए मांग रहे हैं. कांग्रेस में भी लगभग ऐसा ही माहौल देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान : जिस पार्टी ने गांव वालों का दिल जीता, चुनाव में वहीं सिकंदर
वर्तमान विधायकों को टिकट कटने की आशंका सता रही है तो वो भी अगली पीढ़ी को चेहरा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ नेता ऐसे भी हैं जो स्वास्थ्य कारणों ने दावेदारी पेश नहीं कर पा रहे हैं या फिर उनकी उम्र अब राजनीति में बाधा बन रही है. बीजेपी या कांग्रेस, दोनों ही दलों मे ऐसे नेताओं की दलील है कि टिकट मांगना या दावेदारी करना उनका अधिकार है. अब यह दलों के ऊपर है कि वो टिकट दे रहे हैं या नहीं. पेश है एक रिपोर्ट :
यह भी पढ़ें : झालरापाटन से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
कपासन : भाजपा विधायक अर्जुनलाल जीनगर
भाजपा विधायक अर्जुनलाल जीनगर के साथ उनके परिवार की सदस्य पूर्व जिला प्रमुख सुशीला जीनगर भी टिकट की दावेदारी में हैं.
प्रतापगढ़ : भाजपा सरकार के मंत्री नंदलाल मीणा
भाजपा के वर्तमान विधायक नंदलाल मीणा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर चुनाव नहीं लडऩे की कही है. वह चाहते हैं कि पुत्र हेमंत मीणा या बहू सारिका मीणा को
टिकट मिले.
आहोर(जालौर): पूर्व मंत्री भगराज चौधरी
पूर्व मंत्री भगराज चौधरी अपने बेटे जगदीश चौधरी को विरासत सौंपना चाहते हैं. इस बार जगदीश कांग्रेस से दावेदारी कर रहे हैं.
सिरोही: संयम लोढ़ा
कांग्रेस के दावेदार संयम लोढ़ा गत दो चुनाव हारे हैं. पिछले दिनों प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की मौजूदगी में हुए आदिवासी सम्मेलन में अपनी बेटी को साथ लेकर पहुंचे थे. चर्चा है टिकट कटने पर बेटी का नाम आगे कर सकते हैं.
जोधपुर शहर : भाजपा विधायक कैलाश भंसाली
विधायक कैलाश भंसाली इस बार खुद की दावेदारी की जगह अपने भतीजे अतुल भंसाली के लिए टिकट मांग रहे हैं. अतुल वर्तमान में शहर भाजपा में उपाध्यक्ष हैं.
बिलाड़ा : हरिराम मेघवाल
कांग्रेस के टिकट के लिए हीराराम मेघवाल व शंकरलाल चौहान दोनों दावेदार है. दोनों वर्तमान विधायक अर्जुनलाल गर्ग से चुनाव हार चुके हैं. शंकर लाल चौहान अपनी बेटी रेखा चौहान का नाम भी आगे कर रहे हैं.
उदयपुर शहर : गिरिजा व्यास
कांग्रेस की दिग्गज नेता डॉ. गिरिजा व्यास टिकट मांग रही हैं. नहीं मिले तो उनके भाई शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा टिकट मांग रहे.
उदयपुर ग्रामीण : सज्जन कटारा
कांग्रेस से पूर्व मंत्री स्व. खेमराज कटारा की पत्नी पूर्व विधायक सज्जन कटारा टिकट मांग रही हैं. उनको नही मिलने पर बेटे विवेक कटारा के लिए दावा कर रही हैं.
सलूम्बर : रघुवीर सिंह मीणा
कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य रघुवीर सिंह मीणा खुद अथवा अपनी पत्नी पूर्व विधायक बसंती मीणा के लिए टिकट मांग रहे हैं.
वल्लभनगर : गजेंद्र सिंह शक्तावत
कांग्रेस से पूर्व मंत्री के भाई भींडर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन देवेंद्र सिंह शक्तावत भी टिकट मांग रहे हैं.
भीलवाड़ा : रामपाल शर्मा
भीलवाड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामपाल शर्मा अपनी पत्नी मोना शर्मा के लिए टिकट मांग रहे हैं. रामपाल शर्मा स्वयं भी भीलवाड़ा व मांडल से टिकट के दावेदार हैं.
सहाड़ा : डॉ.रतनलाल जाट व डॉ. बालूराम चौधरी
पूर्व मंत्री डॉ.रतनलाल जाट व मौजूदा विधायक डॉ. बालूराम चौधरी, दोनों सगे भाई कांग्रेस के टिकट के दावेदार हैं. जाट के पुत्र कमलेश चौधरी व सुरेश चौधरी भी दौड़ में हैं.
मांडल : कालूलाल गुर्जर
मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर व उनकी पत्नी सरोज गुर्जर भाजपा से दावेदारी कर रहे हैं. दूसरी ओर, पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह के पौत्र प्रद्युम्न सिंह कांग्रेस से जता रहे दावेदारी हैं.
मांडलगढ़ : वंदना माथुर
पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की पुत्री वंदना माथुर, जो कि अभी पीसीसी सचिव है वो टिकट की दावेदार है. माथुर के पौत्र राहुल माथुर भी क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं.
कोलायत(बीकानेर): देवी सिंह भाटी
भाजपा की ओर से देवी सिंह भाटी और उनके परिवार की पूनम कंवर दावेदार हैं.
बीकानेर पश्चिमी : गोपाल जोशी
भाजपा से विधायक गोपाल जोशी और उनके पुत्र गोकुल जोशी दावेदारी जता रहे हैं.
खाजूवाला : डॉ विश्वनाथ मेघवाल
भाजपा से डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और उनकी पत्नी विमला मेघवाल टिकट की दौड़ में हैं. सांसद अर्जुनराम मेघवाल अपने पुत्र रवि शेखर के लिए लॉबिंग कर रहे.
यह भी पढ़ें : राजस्थान : प्रदेश के मूड के हिसाब से इस सीट पर हर बार बदल जाती है विधायकी
श्रीडूंगरगढ़ : किसनाराम नाई
भाजपा से वर्तमान विधायक किसनाराम नाई और उनके पुत्र नितिन नाई के लिए कोशिश कर रहे हैं.
लूणकरनसर : माणिकचंद सुराणा
निर्दलीय विधायक माणिकचंद सुराणा और उनके पुत्र सिद्धार्थ सुराणा भाजपा से दावेदारी जता रहे.
बूंदी : ममता शर्मा
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रही ममता शर्मा इस बार अपने बेटे समृद्ध शर्मा को टिकट की पैरवी में जुटीं.
राजसमंद: हरि सिंह राठौड़
राजसमंद सीट से पूर्व में दो बार चुनाव हार चुके हरि सिंह राठौड़ इस बार बेटे दिग्विजय सिंह के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं.
नाथद्वारा : कल्पना कंवर
दिवंगत विधायक कल्याण सिंह चौहान की पत्नी कल्पना कंवर और पुत्र योगेन्द्र सिंह चौहान भाजपा टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। उनकी बेटी को भी टिकट देने के कयास लगाए जा रहे हैं.
भीम : पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत को टिकट नहीं मिलने की स्थिति में बेटे सुदर्शन सिंह के लिए टिकट मांग रहे हैं.
बामनवास(सवाई माधोपुर): कुंजीलाल मीणा
विधायक कुंजी लाल मीणा (86) खुद के टिकट के साथ अपने पुत्र राजेंद्र मीणा की पैरवी कर रहे हैं. सुंदरलाल काका भी भाजपा से खुद के साथ अपने बेटे के लिए दावेदारी जता रहे हैं.
IndiaVsWestIndies 5th ODI: आखिरी वार के लिए तैयार विराट, देखें क्या है मैच के समीकरण, देखें VIDEO
Source : लाल सिंह फौजदार