राजस्‍थान की इन सीटों पर जीतने में प्रत्‍याशियों के छूट गए थे पसीने, इस बार कर रहे कड़ी मेहनत

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को शानदार शिकस्त दी थी. मोदी लहर और परिवर्तन की हवा ने सभी समीकरण फेल कर दिए थे. फिर भी पिछले चुनाव में कुछ सीटें ऐसी थीं, जिनको जीतने में दोनों ही पार्टियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. बात करते हैं राजस्‍थान की उन 25 विधानसभा सीटों की, जहां आखिरी समय तक उम्मीदवारों के हाल बेहाल थे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
राजस्‍थान की इन सीटों पर जीतने में प्रत्‍याशियों के छूट गए थे पसीने, इस बार कर रहे कड़ी मेहनत

राजस्थान विधानसभा की प्रतीकात्‍मक तस्वीर

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को शानदार शिकस्त दी थी. मोदी लहर और परिवर्तन की हवा ने सभी समीकरण फेल कर दिए थे. फिर भी पिछले चुनाव में कुछ सीटें ऐसी थीं, जिनको जीतने में दोनों ही पार्टियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. बात करते हैं राजस्‍थान की उन 25 विधानसभा सीटों की, जहां आखिरी समय तक उम्मीदवारों के हाल बेहाल थे. कभी किसी को ढोल बजाने का मौका दिया तो किसी ने माला भी पहन ली, लेकिन पासा ऐसा घुमा कि विजयश्री मिलते-मिलते रह गई. इन सीटों पर जीत का अंतर पांच हज़ार से कम था. इसलिए इस बार प्रत्‍याशी और पार्टियां इन सीटों को जीतने के लिए विशेष रणनीति पर काम कर रही हैं. इनमें 14 सीटें ऐसी थीं, जहां चंद मतों से भाजपा का कमल खिल गया तो 11 ऐसी सीटें थीं, जहां कमल खिलते-खिलते रह गया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनावों में बीजेपी का बहुत कुछ दांव पर, कांग्रेस को चमत्‍कार की आस

भाजपा की वो सीटें, जहां जीत का अंतर 5 हज़ार से कम रहा

  • सादुलशहर - गुरजंट सिंह 4808 जगदीश चंद्र
  • करणपुर - सुरेंद्रपाल टीटी 3853 गुरुमीत सिंह
  • शाहपुरा - राव राजेंद्र सिंह 2397 आलोक बेनीवाल
  • रामगढ़ - ज्ञानदेव आहूजा 4647 जुबेर खान
  • कामां - जगत सिंह 3357 जाहिदा खान
  • आदर्श नगर - अशोक परनामी 3803 मिहिर आजाद
  • थानागाजी - हेमसिंह भड़ाना 3732 कांति प्रसाद npp
  • अंता - प्रभुलाल सैनी 3399  प्रमोद भाया
  • डूंगरपुर - देवेंद्र कटारा 3845 लालशंकर घाटिया कांग्रेस
  • गोगुंदा - प्रतापलाल भील 3345 मांगीलाल गरासिया कांग्रेस
  • जैसलमेर - छोटू सिंह 2867 रूपाराम कांग्रेस
  • कुशलगढ़ - भीमा भाई 708 हरसिंह कांग्रेस
  • मसूदा - सुशील कंवर पलड़ा 4475 ब्रह्मदेव कुमावत कांग्रेस
  • निम्बाहेड़ा- श्रीचंद कृपलानी 3370 उदयलाल अंजना कांग्रेस
  • सांगवाड़ा - अनिता कटारा 640 सुरेन्द्र कुमार कांग्रेस

वो सीटें, जहां 5 हज़ार के कम अंतर से जीती कांग्रेस

  • जहाजपुर - धीरज गुर्जर 4262 - शिवजीराम बीजेपी
  • कोलायत - भंवर सिंह भाटी 1134 - देवी सिंह भाटी बीजेपी
  • झाड़ोल - हीरालाल  4684 बाबूलाल बीजेपी
  • दांतारामगढ़- नारायण सिंह 575 हरिश्चंद्र बीजेपी
  • बाडी - गिरिराज सिंह 2801 जसवंत बीजेपी

वो सीटें, जहां जीत-हार का अंतर 5 हज़ार से कम रहा था

  • लालसोट - किरोड़ीलाल मीणा - 491 - परसादीलाल कांग्रेस
  • आमेर - नवीन पिलानिया - 329 - सतीश पूनिया बीजेपी
  • सिकराय - गीता वर्मा 3699 - नंदलाल बंसीवाल बीजेपी
  • फतेहपुर - नंदकिशोर मेहरिया - 3926 - भंवरू खान कांग्रेस
  • लूणकरणसर - मानिकचंद सुराणा - 4817 - सुमित गोदारा बीजेपी
  • सादुलपुर - मनोज कुमार - 4826 - कमला बीजेपी

यह भी पढ़ें : छात्रसंघ चुनाव हारने वाले ये बड़े नेता बने थे राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री

Source : लाल सिंह फौजदार

Assembly Election congress Rajsthan Assembly Election BJP Defeat Triumph election
      
Advertisment