Bihar Assembly Election 2020: सिकंदरा में इस बार कौन मारेगा बाजी, होगी सबकी नजर

सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र जमुई जिला के अंतर्गत आता है. सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी सिकंदरा की कमान संभाल रहे हैं. सिकंदरा सीट आरक्षित है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
sikandara

सिकंदरा ( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र जमुई जिला के अंतर्गत आता है. सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी सिकंदरा की कमान संभाल रहे हैं. सिकंदरा सीट आरक्षित है. साल 2015 में हुए चुनाव में सुधीर कुमार उर्फ बंटी ने एलजेपी के सुभाषचंद्र बोस को हराया था. साल 2015 के चुनाव में 49 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

Advertisment

वहीं साल 2010 विधानसभा चुनाव में जेडीयू के रामेश्वर पासवान ने इस सीट पर बाजी मारी थी. वहीं एलजेपी के सुभाषचंद्र बोस उपविजेता रहे थे. इस चुनाव में इस सीट के लिए 45.57 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. रामेश्वर पासवान को 39829 वोट मिले थे. वहीं सुभाष चंद्र को 27468 वोट प्राप्त हुए थे.

सिकंदरा में कुल मतदाता

सिकंदरा के कुल मतदाताओं की संख्या 278418 है. जिसमें 53.59 प्रतिशत पुरुष की संख्या है. वहीं, 46.41 प्रतिशत महिला मतदाता की संख्या है.

पिछले कुछ विधानसभा चुनाव में कौन-कौन बना विधायक

वर्ष विधायक का नाम पार्टी
2015 सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी, कांग्रेस
2010 रामेश्वर पासवान जेडीयू
2005 (अक्टूबर) रामेश्वर पासवान जेडीयू
2005 (फरवरी) रामेश्वर पासवान एलजेपी
2000 प्रयाग चौधरी केएसपी
1995 प्रयाग चौधरी सीपीआई
1990 प्रयाग पासवान सीपीआई

सिकंदरा के मुख्य चुनावी मुद्दे

सिकंदरा का चुनावी मुद्दा बिजली और पीने का पानी रहेगा. इसी क्षेत्र में विश्वभर में प्रसिद्ध भगवान महावीर के जन्मस्थान में भव्य मंदिर एवं लछुआड़ में धर्मशाला व मंदिर है, लेकिन पर्यटक क्षेत्र में रूप में इसका विकास नहीं हुआ. गंदगी भी सिकंदरा में खूब रहती है. यह भी एक चुनावी मुद्दा हो सकता है.

Source : News Nation Bureau

Bhojpur सिकंदरा JDU sikandra Sikandra vidhan sabha Bihar Assembly Elections 2020 भोजपुर ljp congress Bihar Elections 2020
      
Advertisment