BJP- शिवसेना जल्द से जल्द बनाए महाराष्ट्र में सरकार, संजय राउत से मुलाकात के बाद बोले शरद पवार

शिवसेना पिछले काफी दिनों से एनसीपी के संपर्क में है. बताया जा रहा है कि शिवसेना ने एनसीपी को सरकार बनाने का ऑफर दिया है

शिवसेना पिछले काफी दिनों से एनसीपी के संपर्क में है. बताया जा रहा है कि शिवसेना ने एनसीपी को सरकार बनाने का ऑफर दिया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
BJP- शिवसेना जल्द से जल्द बनाए महाराष्ट्र में सरकार, संजय राउत से मुलाकात के बाद बोले शरद पवार

NCP प्रमुख शरद पवार( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना के पास सरकार बनाने के लिए 9 नवंबर तक का समय है लेकिन दोनों पार्टियोंं में सीएम पद को लेकर खींचतान अभी भी जारी है. इस बीच बुधवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, बीजेपी-शिवसेना को महाराष्ट्र में ज्लद से जल्द सरकार बना लेनी चाहिए. उन्होंने कहा, मेरे पास कहने के लिए अभी तक कुछ नहीं है. बीजेपी और शिवसेना को लोगों का जनादेश मिला है. ऐसे में उन्हें जितना जल्दी हो सके सरकार बना लेनी चाहिए. लोगों ने हमें विपक्ष में बैठने का आदेश दिया है.

Advertisment

बता दें, शिवसेना पिछले काफी दिनों से एनसीपी के संपर्क में है. बताया जा रहा है कि शिवसेना ने एनसीपी को सरकार बनाने का ऑफर दिया है. हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शरद पवार ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें कोई भी ऑफर नहीं दिया है. पिछले दिनों सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा था कि महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना सकते हैं. इस बारे में जब पावर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, बीजेपी-शिवसेना पिछले 25 सालों से साथ थे, अभी भी हैं और आगे भी रहेंगे. दोनों पार्टियां फिर वापसी करेंगी. 

उन्होंने आगे कहा, राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू न हो इसके लिए केवल एक विकल्प ही बचा है और वो है कि बीजेपी शिवसेना एक साथ आकर सरकार बनाए. इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है. बुधवार को संजय राउत के साथ हुई मुलाकात पर उन्होंने कहा, संजय राउत ने आज मुझसे मिले थे और इस दौरान हमने राज्यसभा सत्र की चर्चा की. ऐसे कुछ मुद्दे हैं जिसपर हमारे एकमत हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना में गतिरोध के बीच नितिन गडकरी से मिले सोनिया गांधी के खास अहमद पटेल

बता दें, इससे पहले शरद पवार से मुलाकात के बाद शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena Leader Sanjay Raut) ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) से पहले भाजपा (BJP) और उनकी पार्टी के बीच मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद साझा करने को लेकर सहमति हुई थी. राज्य में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच राउत ने यहां पत्रकारों से कहा कि सरकार गठन को लेकर भाजपा से न कोई नया प्रस्ताव मिला है और न उन्हें भेजा गया है. मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति कब होगी, इस सवाल पर राज्यसभा सदस्य (Rajya Sabha Member) ने कहा, ‘चुनाव (Election) से पहले ही पद को लेकर सहमति हो गई थी.’

यह भी पढ़ें:  भाजपा-शिवसेना में चुनाव से पहले सीएम पद साझा करने को बनी थी सहमति: संजय राउत

राउत ने सरकार गठन को लेकर किसी भी नए प्रस्ताव की खबर को खारिज करते हुए कहा कि शिवसेना चुनाव से पहले तय हुई स्थिति पर ही सरकार गठन को राजी होगी. उन्होंने कहा, ‘‘नए प्रस्ताव पर समय क्यों बर्बाद करें. हम पहले तय हुई बातों पर चर्चा करना चाहते हैं. कोई नया प्रस्ताव न मिला है और न भेजा गया है.’’

राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने की खबरों पर राउत ने कहा, ‘‘ हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। राष्ट्रपति शासन लागू करने की साजिश रचने वाले लोग जनादेश का अपमान कर रहे हैं.’’ पिछले विधानसभा चुनाव के विपरीत भाजपा और शिवसेना ने यह चुनाव मिलकर लड़ा था। 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने इस बार 105 सीटें जीतीं जबकि शिवसेना 56 सीटों पर विजेता रही.

BJP maharashtra ShivSena sanjau raut
      
Advertisment