सपा में महाभारत, अखिलेश के करीबी मंत्री पवन पांडे को शिवपाल ने पार्टी से निकाला

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी मंत्री पवन पांडे को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया है।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी मंत्री पवन पांडे को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सपा में महाभारत, अखिलेश के करीबी मंत्री पवन पांडे को शिवपाल ने पार्टी से निकाला

शिवपाल यादव

यादव परिवार में जारी घमासान के बीच समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी मंत्री पवन पांडे को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया है। पवन पर शिवपाल खेमे के MLC आशु मलिक से मारपीट का आरोप है।

Advertisment

लखनऊ में पार्टी दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि पवन पांडे ने अनुशासन तोड़ा है। उन्हें मुख्यमंत्री मंत्री पद से हटाएं। उन्होंने कहा, 'हमने पवन पांडे को मंत्री पद से हटाने के लिए सीएम को पत्र लिखा है।'

और पढ़ें: मुलायम परिवार में ये उत्तराधिकार की लड़ाई है, पिक्चर अभी बाकी है!

अखिलेश यादव से पार्टी नेतृत्व को लेकर चल रहे विवाद पर सफाई देते हुए शिवपाल ने कहा, 'परिवार और पार्टी में कोई विवाद नहीं है, सब एक हैं।' आशु मलिक ने आरोप लगाया था कि पवन पांडे ने सीएम आवास पर उनके साथ हाथपाई की और थप्‍पड़ भी मारे।

और पढ़ें: मुलायम ने कहा- बहुमत मिलने के बाद CM पद पर फैसला, जानिये प्रेस कांफ्रेंस की 10 खास बातें

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav Samajwadi Party Shivpal Yadav
Advertisment