/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/08/shivpal-58.jpg)
शिवपाल सिंह यादव ( Photo Credit : @ani)
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हुए उपचुनाव में डिंपल यादव की रिकॉर्ड मतों से जीत हुई है. इस जीत पर शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पार्टी का सपा में विलय कर दिया है. सैफई में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया है. 2024 में वे एकजुट होकर चुनाव लड़ने वाले हैं. उनकी कार पर समाजवादी पार्टी का झंडा होगा. शिवपाल सिंह ने कहा कि यह जीत उत्पीड़न के खिलाफ है. यह आम जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि जनता को जितना प्रताड़ित और उत्पीड़ित किया गया है, यह उसी का जवाब है.
Uttar Pradesh | We have merged Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia) into Samajwadi Party. In 2024, we will fight unitedly. From today, there will be Samajwadi Party flag (on the car): Shivpal Singh Yadav at Saifai pic.twitter.com/evGd2irdPC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 8, 2022
शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले जो बात कही थी, वह इस चुनाव परिणाम में सच हो गई है. शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने चुनाव से पहले जो बात कही थी, वह इस चुनाव परिणाम में सच साबित हुई. उन्होंने कहा कि अब लोहियावादी अंबेडकरवादी चरण चरणसिंह वादी सभी एक हो रहे हैं. इस असर आगे भी दिखाई देगा . गौरतलब है कि नतीजों पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि डिंपल यादव पुराने रिकॉर्ड तोड़ेंगी. उन्होंने कहा था कि जीत का श्रेय मुझे भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारा विकास का मॉडल रहा है. लोगों ने इसे देखा है. हमने विकास किया है. इस कारण जनता उनके साथ है. मैनपुरी के उपचुनाव में सपा को बड़ी जीत मिली है. डिंपल ने करीब दो लाख मतों जीत हासिल की है।
इस दौरान शिवपाल बोले, देखिए अब मुट्ठी बंध चुकी है. हम सभी एक हैं. सभी एक परिवार ही तरह हैं. मैं इसे निभाऊंगा, चाहे जैसी भी जिम्मेदारी हो. उन्होंने ऐलान किया कि प्रसपा और सपा भी एक होगी. शिवपाल ने कहा कि पूरा परिवार एक है. उन्होंने आगे कहा, मैं 2027 तक प्रदेश की राजनीति में बना रहूंगा. उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में नहीं उतरना है, जो जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी, उसे वे निभाएंगे.
Source : News Nation Bureau