logo-image

महाराष्ट्र: प्रचार के दौरान शिवसेना सांसद पर चाकू से हमला, बाल-बाल बचे

महाराष्ट्र: प्रचार के दौरान शिवसेना सांसद पर चाकू से हमला, बाल-बाल बचे

Updated on: 16 Oct 2019, 02:09 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के बीच शिवसेना सांसद पर हमले की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बुधवार को शिवसेना सांसद ओमराजे निंबालकर पर चुनाव प्रचार के दौरान चाकू से हमला किया गया जिसके बाद से आरोपी फरार हैं. दरअसल हमला उस वक्त हुआ जब निंबालकर ओस्मानाबाद में अपनी पार्टी उम्मीदवार कैलाश पाटिल के लिए चुनाव प्रतार कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें: अयोध्या विवाद पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- राम मंदिर तो बनेगा ही बनेगा

घटना बुधवार सुबह की है. निबालकर कलांब तालुका में नायगांव पाडोली में चुनाव प्र चार कर रहे थे, उसी दौरान उन पर हमला हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी ने पहले निंबालकर से हाथ मिलाया फिर दूसरे हाथ में छिपे चाकू से हमला कर दिया. हमलावर ने निंबालकर पर हाथों और पेट पर हमला किया और फिर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: घोर लापरवाही! अस्पताल में 5 घंटे तक बेड पर पड़ा रहा शव, आंखों को खाती रहीं चींट‍ियां

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.