पंजाब विधानसभा चुनाव 2017: अकाली दल ने जारी किया घोषणापत्र, हर शहर में लगाया जाएगा Wi-Fi

अकाली दल ने चुनावी घोषणपत्र जारी कर दिया है। पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने लुधियाना में इस घोषणपत्र को जारी किया।

अकाली दल ने चुनावी घोषणपत्र जारी कर दिया है। पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने लुधियाना में इस घोषणपत्र को जारी किया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017: अकाली दल ने जारी किया घोषणापत्र, हर शहर में  लगाया जाएगा Wi-Fi

अकाली दल का मैनिफेस्टो जारी करते हुए सुखबीर सिंह बादल (फोटो- ANI)

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी अकाली दल ने चुनावी घोषणपत्र जारी कर दिया है। पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने लुधियाना में इस घोषणपत्र को जारी किया।

Advertisment

शिरोमणी अकाली दल (SAD) ने अपने चुनावी घोषणा में हर शहर में Wi-Fi लगाने का वादा किया है। अपने घोषणा पत्र में शिअद ने कहा है कि पार्टी अगर सरकार बनाती है तो हर गांव में दाखिल होने वाले रास्ते पर CCTV कैमरा लगाया जाएगा। पार्टी ने इस मौके पर कई अन्य वादे किए।

1. दो महीने में हर गरीब को गैस का वादा

2. गरीब परिवार को दो महीने के भीतर गैस कनेक्शन दिया जाएगा

3. दलितों की पेंशन में 2000 रुपए की बढ़ोतरी

4. हर शहर में वाईफाई की सुविधा

5. शगन स्कीम की रकम बढ़ाकर 51000 रुपए

6. हर गांव में दाखिल होने वाले रास्ते पर सीसीटीवी लगेगा

7. मोहाली और अमृतसर आईटी हब

8. एक साल में सभी एक्सप्रेस वे का काम पूरा होगा

9. मालवा को टेक्स्टाइल बेल्ट बनाएंगे

AAP akali dal
Advertisment