महाराष्ट्र चुनाव: समर्थकों से बोले शरद पवार, 'क्या मैं बूढ़ा हो गया हूं?'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को यहां आयोजित एक समारोह में अपने कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं से पूछा, 'क्या मैं बूढ़ा हो गया हूं.'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को यहां आयोजित एक समारोह में अपने कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं से पूछा, 'क्या मैं बूढ़ा हो गया हूं.'

author-image
Deepak Pandey
New Update
महाराष्ट्र चुनाव: समर्थकों से बोले शरद पवार, 'क्या मैं बूढ़ा हो गया हूं?'

एनसीपी प्रमुख शरद पवार( Photo Credit : (फाइल फोटो))

अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर और कभी-कभी अपने समर्थकों को ही निशाना बनाने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को यहां आयोजित एक समारोह में अपने कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं से पूछा, 'क्या मैं बूढ़ा हो गया हूं.' उन्होंने यह बयान बालापुर में अपने पार्टी उम्मीदवार संग्राम गावंडे के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में दिया, जहां पूर्व विधायक और पार्टी के अधिकारी तुकाराम बिडकर ने पवार के 55 वर्ष से ज्यादा के राजनीतिक करियर के प्रति सम्मान जताते हुए उन्हें '80 वर्ष का प्यारा नेता' कहा.

Advertisment

जब राकांपा नेता माईक पर आए तो उन्होंने कहा कि उन्हें एक प्वाइंट को छोड़कर बिडकर का भाषण अच्छा लगा. 78 वर्षीय पवार ने कहा, "मैं 80 वर्ष का नेता हो गया हूं..तो क्या मैं बूढ़ा हो गया हूं?." उन्होंने जैसे ही यह कहा, वहां मौजूद लोगों ने ठहाकों के साथ उनके तंज का स्वागत किया.

पवार ने लोगों को शांत रहने का इशारा करते हुए कहा, "अभी तो मैं जवान हूं. घर जाने से पहले मैं सबको कहीं और भेज दूंगा." जैसे ही वहां मौजूद लोगों ने अपनी हंसी पर काबू पाई, पवार ने मंच पर बैठे बिडकर की ओर देखा और उनसे इस तरह से उनकी उम्र को नहीं उछालने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "आखिरकार, मैं आपका पार्टी अध्यक्ष हूं."

Source : आईएएनएस

ShivSena Maharashtra Assembly Election BJP NCP Sharad pawar
Advertisment