दिल्ली के सबसे पुराने इलाकों में से शुमार शालीमार बाग विधानसभा 70 विधानसभाओं में से एक है. 1993 में इसे विधानसभा बनाया गया था. बीजेपी के साहिब सिंह वर्मा यहां से विधायक बने थे. शुराआत में बीजेपी ने लगातार इस सीट पर कब्जा बनाए रखा. बीजेपी के रविंद्र नाथ बंसल यहां से लगातार 3 बार विधायक बनने वाले इकलौते नेता हैं. वर्तमान में यहां से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी यहां से विधायक रही हैं. वह यहां से लगातार दूसरी बार विधायक बनीं.
शालीमार विधानसभा सीट से बीजेपी की रेखा गुप्ता, कांग्रेस के जेएस नायोल और आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी इस सीट से प्रत्याशी है. 174417 प्रत्याशियों के हाथ में इन विधायकों की किस्मत का फैसला है.
पहले बाहरी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र का यह हिस्सा रहा इलाका 2008 में चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के हिस्से में पहुंच गया. दिल्ली की इस सीट पर कभी भी कांग्रेस की जीत नहीं हुई है. शुरुआती चुनावों में कांग्रेस दूसरे स्थान पर तो पहुंची. लेकिन जीत हासिल न कर पाई. बंदना कुमारी को 2015 के विधानसभा चुनाव में 62656 वोट मिले थे. 10978 वोटों से इन्होंने रेखा गुप्ता को हराया था.
Source : News Nation Bureau