Advertisment

सप्तग्राम विधानसभा सीट पर TMC का कब्जा क्या रहेगा इस बार बरकरार? जानें समीकरण

सप्तग्राम सीट की कमान टीएमसी के तपन दासगुप्ता ने संभाल रखी है. साल 2016 में हुए चुनाव में तपन दासगुप्ता ने कांग्रेस के दिलीप नाथ को हराया था. तपन दासगुप्ता को 88208 वोट मिले थे. जबकि दिलीप नाथ को 69641 वोट मिले थे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
saptgram hoogly

सप्तग्राम विधानसभा सीट( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Advertisment

सप्तग्राम (Saptagram) हुगली जिले में स्थिति विधानसभा सीट है. सप्तग्राम में एक प्रमुख बंदरगाह है. हालांकि सरस्वती नदी के सूखने की वजह से इस बंदरगाह को बंद करना पड़ा. पश्चिम बंगाल के विकास में इस शहर का खासा योगदान है.

इस सीट की कमान टीएमसी के तपन दासगुप्ता ने संभाल रखी है. साल 2016 में हुए चुनाव में तपन दासगुप्ता ने कांग्रेस के दिलीप नाथ को हराया था. तपन दासगुप्ता को 88208 वोट मिले थे. जबकि दिलीप नाथ को 69641 वोट मिले थे. 

सप्तग्राम सीट पर 214875 मतदाता है. जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 51.39 है. जबकि महिला का प्रतिशत 48.6 है. पिछले चुनाव में 180394 लोगों ने वोट डाले थे. वोटिंग प्रतिशत 83 रही.

2011 में भी यह सीट टीएमसी के पास थी. तपन दास गुप्ता ही इस सीट पर जीत हासिल की थी. इस बार टीएमसी क्या तीसरी बार लगातार सीट को हासिल करेगी इसे लेकर सबकी निगाहें इस सीट पर बनी रहेंगी.

Source : News Nation Bureau

West Bengal election BJP सप्तग्राम विधानसभा सीट Saptagram Vidhan Sabha seat Saptagram Vidhan Sabha tmc
Advertisment
Advertisment
Advertisment