महाराष्ट्र में टिकट बंटवारे से नाराज संजय निरुपम बोले- अब पार्टी छोड़ने का दिन दूर नहीं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) से पहले कांग्रेस (Congress) में टिकट को लेकर बगावत शुरू हो गई है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) से पहले कांग्रेस (Congress) में टिकट को लेकर बगावत शुरू हो गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में टिकट बंटवारे से नाराज संजय निरुपम बोले- अब पार्टी छोड़ने का दिन दूर नहीं

कांग्रेस नेता संजय निरुपम( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) से पहले कांग्रेस (Congress) में टिकट को लेकर बगावत शुरू हो गई है. कई नेताओं के पाला बदलने के बाद अब कांग्रेस का पक्ष रखने वाले संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने भी पार्टी छोड़ने तक के संकेत दिए हैं. उन्होंने दो ट्वीट कर कहा कि शायद पार्टी को अब उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं रह गई है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करूंगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःपाकिस्तान हुआ 'कंगाल', लोगों को नहीं मिल रहा खाने को चिकन, महंगाई दर पहुंची 11 प्रतिशत से पार

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने टिकट वितरण में अपनी अनदेखी पर गुस्सा जाहिर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि ऐसा लगता है कि पार्टी को अब मेरी सेवाओं की जरूरत नहीं है. मुंबई में मैंने विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ नाम की सिफारिश की थी. मुझे पता चला है कि उसे भी खारिज कर दिया गया. मैंने नेतृत्व को पहले ही बताया था कि ऐसी स्थिति में मैं चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लूंगा. यह मेरा आखिरी फैसला है.

यह भी पढ़ेंःदिल्ली समेत इन एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का अलर्ट, जैश के 4 आतंकवादी घुसे

संजय निरुपम ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, मुझे उम्मीद है कि पार्टी को अलविदा कहने का दिन अभी नहीं आया है, लेकिन जिस तरह से लीडरशिप मेरे साथ व्यवहार कर रहे हैं, उससे लगता है कि अब वह दिन दूर नहीं है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

BJP NCP Congress Leader Sanjay Nirupam MNS ShivSena Maharashtra Assembly Elections 2019
      
Advertisment