/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/24/salaboni-91.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
सालबोनी विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के झारग्राम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. सालबोनी विधानसभा सीट से वर्ष 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. सालबोनी विधानसभा सीट पश्चिम मेदिनीपुर जिले में आती है.
साल 2016 के विधानसभा चुनाव में सालबोनी में कुल 90 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से श्रीकांता महता ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के श्याम सुंदर पांडे को 52902 वोटों के मार्जिन से हराया था. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार धीमान कोलाय 23,965 मतों के साथ तीसरे स्थान पर थे.
सालबोनी विधानसभा सीट झारग्राम के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं कुंवर हेम्ब्रम, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेसके बीरबाहा सोरेन को 11767 से हराया था.
Source : News Nation Bureau