सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होते ही कांग्रेस में सीएम उम्मीदवार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट मे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राज्य में अच्छा काम किया है और अब पार्टी के पक्ष में बयार बह रही है. पायलट ने कहा, 'ऐसे भी लोग हैं, जो राज्य में कभी नहीं आए और यहां सिर्फ प्रचार करने आए हैं. राज्य ने राजे के नेृत्व में बहुत कुछ सहा है. मुद्दा राजस्थान के विकास का है, इस पांच साल की अवधि में लोग संतुष्ट नहीं हुए हैं. वे बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं, जो पार्टी देगी.'
वहीं राजस्थान में कांग्रेस का सीएम चेहरा वले सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'राजस्थान चुनाव ख़त्म होने के बाद हमलोग आपस में बातचीत कर तय करेंगे.'
Sachin Pilot, Congress on CM face from Congress: We will sit and discuss this after our party gets a majority in the election. #RajasthanElections2018pic.twitter.com/fy6PCtY9D9
— ANI (@ANI) December 7, 2018
ज़ाहिर है कि राजस्थान में मुख्य मुक़ाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हो रहा है. बीएसपी के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन की वजह से अलवर जिले के रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में मतदान स्थगित कर दिया गया है. शुक्रवार को हे रहे मतदान में लगभग 4.74 करोड़ लोग 2,274 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन 2,274 उम्मीदवारों में से 189 महिलाएं हैं.
बीजेपी सभी सीटों पर लड़ रही है जबकि कांग्रेस ने पांच सीटें अपने सहयोगियों के लिए छोड़ दी है.