मध्य प्रदेश कांग्रेस के वचनपत्र के पेज नंबर 80 पर लिखी 29वीं लाइन ने राज्य में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. कांग्रेस का वचन पत्र अपने साथ ऐसा विवाद ले कर आया है जो राज्य में सत्ता के संघर्ष की लड़ाई पर प्रभाव छोड़ सकता है. दरअसल कांग्रेस के वचन पत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिक्र हुआ है.
![]()
कांग्रेस के वचनपत्र में RSS की शाखाओं को बैन करने की बात को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी पलटवार किया है. पात्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन दिनों कांग्रेस का एक ही उद्देश्य है," मंदिर नहीं बनने देंगे, शाखा नहीं लगने देंगे.'
यह भी पढ़ें ः जानें क्या है Manifesto, पहली बार कब, कहां और कैसे जारी हुआ घोषणापत्र
कांग्रेस का संघ के साथ कैसा संबंध है ये किसी से छिपा नहीं है. राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस का हर नेता संघ का खिलाफत करता है. कांग्रेस के वचनपत्र में भी ऐसा ही कुछ लिखा है. वचन पत्र के प्वाइंट नंबर 47.62 में लिखा है कि शासकीय परिसरों में आरएसएस की शाखाएं लगाने पर प्रतिबंध लगाएंगे और शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों को शाखाओं में छूट संबंधी आदेश निरस्त करेंगे.
यह भी पढ़ें ः छत्तीसगढ़ के पहले चरण्ा का रण कल, जानें किस सीट पर किससे है किसका मुकाबला
पिछले कुछ समय से कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल रही है, जिसकी अगुवाई खुद राहुल गांधी कर रहे हैं. राहुल भी संघ पर कई बार हमला कर चुके हैं, लेकिन इस तरह से बैन लगाने की बात वो भी घोषणा पत्र में करना. कहीं ना कहीं कांग्रेस को सियासी तौर पर नुकसान पहुंचा सकती है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि RSS को लेकर जारी वचन पत्र में कांग्रेस ने कुछ भी गलत नहीं कहा है.
यह भी पढ़ें ः 'हमारा वचन ही है शासन' की राह पर कांग्रेस, वचनपत्र में बेरोजगारों को 10 हजार और बेघरों को 2.5 लाख देने का वादा
घोषणा पत्र राजनीतिक दलों के लिए वो जरिया होते हैं जिनके माध्यम से वो जनता से वो वादे करते हैं जो सत्ता तक पहुंचाने में मदद कर सकें. कांग्रेस ने भी अपने वचन पत्र में कई वादे किए हैं, लेकिन संघ पर बैन का जिक्र उसकी तमाम कोशिशों पर पानी फेर सकता है.
वचनपत्र की अन्य प्रमुख बातें
- बेरोजगारों को 10 हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा.
- भ्रष्टाचार को लेकर हम जन आयोग का गठन करेंगे. इसमें पत्रकारों, प्रतिष्ठित वकीलों को शामिल किया जाएगा.
- हर पंचायत में एक गोशाला बनाएंगे
- किसानों का क़र्ज़ माफ़ किया जाएगा.
- किसानों का बिजली बिल हाफ़ करेंगे.
- निवेश को प्रोत्साहित करेंगे.
- सामाजिक सुरक्षा की राशि 300 से बढ़कर 1000 करेंगे.
- बिजली दरों में कटौती करेंगे.
- मंदी शुल्क 1% करेंगे.
- वकीलों और पत्रकार के लिए सुरक्षा अधिनियम लागू करेंगे.
- प्रदेश में विधान परिषद का गठन किया जाएगा
- जन जवाबदेह क़ानून बनाएंगे.
- हर गांव में गोशाला खोलेंगे
- पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कटौती की जाएगी. पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये कम किए जाएंगे. रसोई गैस सस्ती करेंगे.
- गांवों से लेकर शहर तक उद्योग स्थापित किए जाएंगे.
- बेघरों को मकान के लिए ढाई लाख का अनुदान दिया जाएगा.
- बेटियों के विवाह के लिए 51 हजार दिए जाएंगे.
- अपने जिले में टॉप करने वाली बच्चियों को फ़्री लैपटॉप देंगे.
Source : News Nation Bureau