logo-image

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 : रोहिणी विधानसभा सीट का Live रिजल्ट

रोहिणी सीट से बीजेपी ने बिजेंद्र कुमार गुप्ता, कांग्रेस ने सुमेश गुप्ता और आम आदमी पार्टी ने राजेश नामा बंसीवाला को मैदान में उतारा है. 174653 मतदाता यहां प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. 8 फरवरी को हुए मतदान में 63.02 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Updated on: 11 Feb 2020, 11:31 AM

नई दिल्ली:

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. मतगणना शुरू होने के कुछ ही देर बाद रूझान आने शुरू हो जाएंगे. सबसे पहले पोस्‍टल बैलेट (Postal Ballet) की काउंटिंग होगी. उसके बाद ईवीएम (EVM) की बारी आएगी. 8 फरवरी को दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया था. देखना यह है कि जनता किस पर अपना विश्‍वास जताती है. आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने मुख्‍यमंत्री पद के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के चेहरे को आगे किया, तो बीजेपी ने किसी को चेहरा नहीं बनाया और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व अमित शाह (Amit Shah) के चेहरे पर चुनाव लड़ा.

उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली रोहिणी विधानसभा सीट दिल्ली की 70 सीटों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. 2002 में परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में इस इलाके को विधानसभा बनाया गया. यहां हुए सबसे पहले चुनाव में बीजेपी को जीत हासिल हुई थी. बीजेपी के जयभगवान अग्रवाल ने कांग्रेस के विजेंदर जिंदल को हराया था.

रोहिणी सीट से बीजेपी ने बिजेंद्र कुमार गुप्ता, कांग्रेस ने सुमेश गुप्ता और आम आदमी पार्टी ने राजेश नामा बंसीवाला को मैदान में उतारा है. 174653 मतदाता यहां प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. 8 फरवरी को हुए मतदान में 63.02 प्रतिशत वोटिंग हुई.

2013 के चुनाव में इस क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश गर्ग को जीत हासिल हुई. 2015 के चुनाव में बीजेपी के विजेंदर गुप्ता विधायक बने. इस विधानसभा में दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन गुजरती है. यह इलाका पॉश कॉलोनियों में गिना जाता है. बीजेपी के बिजेंद्र गुप्ता को 59866 वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी के सीएल गुप्ता को 5367 वोटों से हराया था. इस विधानसभा में 174653 मतदाता हैं जिनमें 91362 पुरुष और 83281 महिला हैं.

लाइव अपडेट

  • बीजेपी के विजेंदर कुमार को 8082 वोट मिले हैं.
  • आम आदमी पार्टी के राजेश नामा बंसीवाला को 9821 वोट मिला है.
  • रोहिणी विधानसभा सीट से राजेश नामा बंसीवाला आगे चल रहे हैं.
  • सभी मतगणना केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गई है.
  • 8 बजे से शुरू होगी मतगणना.