Advertisment

EVM में आ गई थी तकनीकी खराबी, श्रीगंगानगर के एक बूथ पर हो रहा पुनर्मतदान

श्रीगंगानगर के विधानसभा क्षेत्र श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर 7 दिसंबर को EVM की खराबी के कारण मतदान रद कर दिया गया था. सोमवार को उस बूथ पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
EVM में आ गई थी तकनीकी खराबी, श्रीगंगानगर के एक बूथ पर हो रहा पुनर्मतदान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

श्रीगंगानगर के विधानसभा क्षेत्र श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर 7 दिसंबर को EVM की खराबी के कारण मतदान रद कर दिया गया था. सोमवार को उस बूथ पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है. विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 163 पर सोमवार सुबह 8 बजे पुनर्मतदान शुरू हो गया. पोलिंग बूथ पर चुनाव के दौरान पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से चौकस दिखा. किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

बूथ नंबर 163 पर 391 वोट हैं. 10 बजे के आसपास यहां करीबन 80 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे. वही मौसम का मिजाज भी कुछ बदला नजर आया. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिसकी वजह से यहां हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई. इससे भी कुछ हद तक मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई. सम्भावना जताई जा रही है कि शाम 5:00 बजे तक यहां पर मतदान प्रतिशत अच्छा होगा.

Source : लाल सिंह फौजदार

rajsthan poll Rajsthan Assembly Election Rajsthan Election Repolling In Sriganganagar Technical Error In EVM EVM Error
Advertisment
Advertisment
Advertisment