मप्र बीजेपी में बगावत, महिला आयोग की सदस्‍य लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूचियां जारी होने के बाद सूबे के विभिन्न हिस्सों से विरोध और विद्रोह का स्वर जोर पकड़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए अब बगावत की आवाज बैतूल के घोड़ाडोंगरी से आई है, राज्य महिला आयोग की सदस्य गंगा बाई उइके ने पद से इस्तीफा देने और पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है .

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूचियां जारी होने के बाद सूबे के विभिन्न हिस्सों से विरोध और विद्रोह का स्वर जोर पकड़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए अब बगावत की आवाज बैतूल के घोड़ाडोंगरी से आई है, राज्य महिला आयोग की सदस्य गंगा बाई उइके ने पद से इस्तीफा देने और पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है .

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मप्र बीजेपी में बगावत, महिला आयोग की सदस्‍य लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव

प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूचियां जारी होने के बाद सूबे के विभिन्न हिस्सों से विरोध और विद्रोह का स्वर जोर पकड़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए अब बगावत की आवाज बैतूल के घोड़ाडोंगरी से आई है, राज्य महिला आयोग की सदस्य गंगा बाई उइके ने पद से इस्तीफा देने और पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है .

Advertisment

गंगा बाई बैतूल के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का टिकट मांग रही थी, इस सीट से उनके पति विधायक रहे हैं, उनका वर्ष 2016 में असमय निधन हो गया था. उइके ने रविवार रात को कहा कि पार्टी ने उन्हें भरोसा दिया था कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ. लिहाजा वे अपने पद से इस्तीफा दे रही है और निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी.

यह भी पढ़ें ः राजपुर से बीजेपी उम्मीदवार देवी सिंह पटेल का निधन, रविवार रात पड़ा दिल का दौरा

उइके का आरोप है कि जब भी पार्टी के किसी विधायक का निधन हुआ है तो उपचुनाव में उसके परिजन को ही उम्मीदवार बनाया गया, मगर उईके के परिवार के साथ ऐसा नहीं हुआ था, तब पार्टी ने आम चुनाव में उम्मीदवार बनाने का वादा किया था, जो सूची आई है उसमें उनका नाम नहीं है, लिहाजा उन्होंने निर्णय लिया है कि पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी. रणदेब भी मारा गया है.

नीमच में बीजेपी के जिला अध्यक्ष और संगठन मंत्री का घेराव

नीमच जिले की मनासा विधानसभा सीट पर पिछले 15 वर्ष से बीजेपी के बागी रहे माधव मारू को टिकट दिए जाने से कार्यकर्ता खान से नाराज हैं. विधानसभा क्षेत्र के सभी जिला मंडल पेज पन्ना प्रमुख पदाधिकारियों ने मनासा के द्वारकापुरी में एक सम्मेलन का आयोजन किया. यहां पहुंचे बीजेपी के जिला अध्यक्ष और संगठन मंत्री को कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. पहले तो खरी खोटी सुनाई. इसके बाद कुछ आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की. इस दौरान जब वे कार्यकर्ताओं के साथ सुरक्षा घेरे में बचते बचाते निकल रहे थे तो कई कार्यकर्ताओं ने जूते और चप्पल भी फेंके। बीजेपी ने मनासा से माधव मारू को उम्मीदवार बनाया है. माधव मारू पिछले दो चुनाव में बीजेपी के खिलाफ लड़े पिछले 15 साल से अधिक समय से वे भाजपा से बर्खास्त रहे हैं.

Source : IANS

Assembly Election madhya pradesh election rebel in madhya pradesh bjp member of women commission
      
Advertisment