logo-image

हरियाणा के 5 विधानसभा क्षेत्रों में कल फिर डाले जाएंगे वोट, देखें कहां-कहां होगा मतदान

हरियाणा में 23 अक्टूबर यानी कल विधानसभा की 5 सीटों पर फिर से चुनाव होगा. हरियाणा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक फिर से मतदान होगा.

Updated on: 22 Oct 2019, 10:59 PM

नई दिल्ली:

हरियाणा में 23 अक्टूबर यानी कल पांच विधानसभा क्षेत्रों में फिर से वोट डाले जाएंगे. हरियाणा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक फिर से मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी. उचाना कलां (जींद में), बेरी (झज्जर में), नारनौल (नारनौल में), कोसली (रेवाड़ी में), पृथला (फरीदाबाद में) सीटों पर कल फिर से वोट डाले जाएंगे. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

इसे भी पढ़ें:Jammu-Kashmir: नौशेरा की गोलीबारी में सेना का एक अधिकारी शहीद, अवंतीपोरा में 3 आतंकी ढेर

बता दें कि 21 अक्टूबर को हरियाणा के 90 सीटों के लिए चुनाव हुए थे. लेकिन कुछ जगहों पर गड़बड़ी होने की वजह से फिर से चुनाव कराए जा रहे हैं. सोमवार को हुए मतदान में सूबे के 1 करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 मतदाताओं में से 65 प्रतिशत वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अगले पांच साल के लिए अपनी नई सरकार चुनने को हुआ यह मतदान पिछले 19 वर्षों में विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे कम मतदान प्रतिशत है.