/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/22/anurag-agrwal-10.jpg)
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)
हरियाणा में 23 अक्टूबर यानी कल पांच विधानसभा क्षेत्रों में फिर से वोट डाले जाएंगे. हरियाणा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक फिर से मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी. उचाना कलां (जींद में), बेरी (झज्जर में), नारनौल (नारनौल में), कोसली (रेवाड़ी में), पृथला (फरीदाबाद में) सीटों पर कल फिर से वोट डाले जाएंगे. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इसे भी पढ़ें:Jammu-Kashmir: नौशेरा की गोलीबारी में सेना का एक अधिकारी शहीद, अवंतीपोरा में 3 आतंकी ढेर
Anurag Agarwal, Chief Electoral Officer, Haryana: Re-polling will be conducted tomorrow, from 7 am to 6 pm, in five Assembly Constituencies of Haryana; Uchana Kalan (in Jind), Berry (in Jhajjar), Narnaul (in Narnaul), Kosli (in Rewari), Prithla (in Faridabad).
— ANI (@ANI) October 22, 2019
बता दें कि 21 अक्टूबर को हरियाणा के 90 सीटों के लिए चुनाव हुए थे. लेकिन कुछ जगहों पर गड़बड़ी होने की वजह से फिर से चुनाव कराए जा रहे हैं. सोमवार को हुए मतदान में सूबे के 1 करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 मतदाताओं में से 65 प्रतिशत वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अगले पांच साल के लिए अपनी नई सरकार चुनने को हुआ यह मतदान पिछले 19 वर्षों में विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे कम मतदान प्रतिशत है.