कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा नरेंद्र मोदी को बिच्छू बताने के मामले में केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने थरूर पर हिंदु देवी-देवताओं के अपमान करने का आरोप लगाया है. वहीं उन्होंने भी थरूर के बयान पर नाम लिए बगैर उन्हें छुटभैया नेता कहा. थरूर शिवलिंग पर बयान दे रहे हैं और राहुल महाकाल का दर्शन कर रहे हैं.
पुलिसवालों के मारे जाने पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को आड़े हाथ लिया
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पुलिसवालों के मारे जाने पर मानवाधिकार कार्यकर्ता खामोश रहते हैं.15 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी डॉ रमन सिंह ने सादगी विनम्रता और सहजता से कुशलता पूर्ण काम किया.रायपुर भारत का विकसित शहर है. इसे देखकर संतोष होता है कि हमारी बीजेपी की सरकार ने नक्सलवाद को राष्ट्रीय स्तर पर कम करने में महत्वपूर्णव भूमिका निभाई. माओवादियों को आम आदमी के हित की चिंता नहीं है. माओवादियों से कांग्रेस का रिश्ता सब जानते हैं.
पाकिस्तान में भी राफेल पर सवाल उठाए जा रहे हैं
राहुल गांधी झूठ बोलते हैं. कांग्रेस और राहुल गांधी का स्वर वही है जो पाकिस्तान का है. पाकिस्तान में भी राफेल पर सवाल उठाए जा रहे हैं. राहुल और कांग्रेस पार्टी भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं. हमारी सरकार जाने के बाद कांग्रेस सरकार ने दो कंपनियों को चुना.कांग्रेस के नेता और गांधी परिवार किसी भी वेपन सिस्टम में दक्षिणा नहीं मिलती.भारत की सेना को नए वायुयान मिले इसके लिए अटल सरकार ने प्रयास किया.
प्रसाद यहीं नहीं रुके, उन्होंने माओवादियो के पक्ष में बोलने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओ को अर्बन नक्सल बताया. उन्हें मोदी और रविशंकर की आलोचना का अधिकार है पर देश को तोड़ने का अधिकार नहीं है. नक्सलियों से शांति वार्ता के मुद्दे पर कहा कि शांति वार्ता हम उससे करते हैं जो शांति की बात करते हैं.राहुल गांधी भारत की सुरक्षा के खिलाफ खिलवाड़ करना बंद करें.
Source : News Nation Bureau