राजस्‍थान : अमित शाह दो चुनावी सभा करने के बाद करेंगे ROAD SHOW, जेटली जारी करेंगे BJP का घोषणापत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद BJP अध्‍यक्ष अमित शाह मंगलवार को राजस्‍थान विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाने जा रहे हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
राजस्‍थान : अमित शाह दो चुनावी सभा करने के बाद करेंगे ROAD SHOW, जेटली जारी करेंगे BJP का घोषणापत्र

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद BJP अध्‍यक्ष अमित शाह मंगलवार को राजस्‍थान विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाने जा रहे हैं. अमित शाह राज्‍य के जालौर में 11 बजे और सिरोही में 12.30 बजे चुनावी सभा करेंगे. चुनावी सभा करने के बाद शाम 4.15 बजे उदयपुर में वे रोड शो भी करेंगे. इसके अलावा मंगलवार को ही सुबह 11:15 बजे बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने जा रहा है. वहीं पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली जयपुर में BJP का घोषणापत्र जारी करेंगे. माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी के घोषणापत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, कर्मचारियों और आर्थिक रूप से कमजोर तबकों पर फोकस रहेगा.

Advertisment

इससे पहले अरुण जेटली ने मध्‍य प्रदेश में बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया था. माना जा रहा है कि मध्‍य प्रदेश के BJP के घोषणापत्र की तरह राजस्‍थान में पार्टी लोक-लुभावन वादे लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी. तब अरुण जेटली ने कहा था, कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई, तो प्रदेश को किस हाल में छोड़ कर गई थी. तब बिजली, पानी और सड़क की समस्याओं पर ही बात होती थी. बीजेपी ने 15 साल में मध्यप्रदेश की पहचान बदल दी. 10 फीसदी की आर्थिक विकास दर आज दुनिया का हाल देखते हुए कल्पना से बाहर है, लेकिन मध्य प्रदेश ने देश के आर्थिक विकास गति से ज्यादा तेजी से प्रगति की. इस विकास दर में कृषि क्षेत्र का सबसे ज्यादा योगदान रहा. मध्यप्रदेश उन राज्यों में शामिल है, जिसने सरकारी कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग लागू किया. उन्‍होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. देश में आज जो इन्फ्रास्ट्रक्चर है, वो देखा जा सकता है. सरकार एक लाख 62 हजार रुपए की फूड सब्सिडी दे रही है.

Source : News Nation Bureau

Rajsthan Assembly Election Rajsthan BJP Manifesto Rajsthan Election Arun Jaitely News bjp-manifesto Amit shah update News rajsthan news Amit Shah News
      
Advertisment