8 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आज यानि मंगलवार को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने बीजेपी के सरदार आर.पी. सिंह को हरा दिया है. दिल्ली चुनाव 2020 के शुरुआती रुझानों में सुबह 11.19 बजे तक बीजेपी को 10828 वोट मिल चुके हैं तो वहीं आप के खाते में 16044 वोट हैं. दिल्ली में कौन अपनी सरकार बनाएगा, इसके नतीजे दोपहर तक स्पष्ट हो जाएंगे. फिलहाल शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए दिख रही है.
दिल्ली का राजिंदर नगर विधानसभा सीट, नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा होने के साथ ही पश्चिमी दिल्ली की बड़ी रिहाइश कॉलोनी भी है. इस विधानसभा सीट का गठन 1972 में किया गया था. इस सीट पर 1983 से 2003 तक लगातार 4 बार भाजपा ने अपना परचम लहराया था. वर्तमान में आम आदमी पार्टी के विजेंद्र गर्ग यहां से विधायक हैं. इस बार राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी से Sardar R.P. Singh, आम आदमी पार्टी से Raghav Chadha और कांग्रेस से Rocky Tuseed के बीच कड़ी टक्कर है.
यह इलाका पूर्व और दक्षिण की ओर से जंगलों से घिरा हुआ है जबकि इसके उत्तर की ओर करोल बाग है. देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के नाम से इस इलाके का नाम रखा गया है. राजेंद्र नगर इलाका कोचिंग सेंटर्स के लिए भी जाना जाता है. इस क्षेत्र में सिविल सर्विसेज के अलावा लॉ समेत विभिन्न क्षेत्रों की पढ़ाई के लिए कोचिंग सेंटर्स बने हुए हैं. इस इलाके में ही बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्म हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार लंबे समय तक इस इलाके में रहे. इसके अलावा अभिनेता शाइनी आहूजा, अभिनेत्री दिव्या दत्ता, क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर भी इसी इलाके में लंबे समय तक रहे हैं.
विधायक
इस समय यहां आम आदमी पार्टी का कब्जा है. आप के विजेंद्र गर्ग, राजनिंदर नगर से विधायक हैं. आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेताओं में शामिल विजेंद्र गर्ग का जन्म 03 मार्च 1963 को दिल्ली में दुलीचंद गर्ग के घर हुआ. बचपन से ही पढ़ाई के मामले में तेज रहे विजेंद्र गर्ग ने कॉमर्स विषयों के साथ स्नातक की डिग्री हासिल की है. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने विजेंद्र गर्ग को राजिंदर नगर सीट से चुनाव लड़ाया. इस चुनाव में विजेंद्र गर्ग को मतदाताओं का खूब समर्थन मिला और वह चुनाव जीतकर विधायक बने.
विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने मारी बाजी
2015 के चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया. वर्तमान आप विधायक विजेंद्र गर्ग ने बीजेपी के उम्मीदवार आर पी सिंह को 20051 वोटों के अंतर से हराया था. सुरेन्दर सिंह को कुल 61354 वोट मिले थे.
बीजेपी फिर देगी चुनौती
इस सीट पर पिछली बार बीजेपी के उम्मीदवार आर पी सिंह हार गए थें लेकिन बीजेपी एक बार फिर इस सीट पर एक बार कब्जा जमाने की कोशिश करेगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने जीती थी 70 में से 67 सीटें
पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी. बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें ही मिलीं थीं, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.
Source : News Nation Bureau