राजस्थान में सियासी संग्राम के बीच नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है. बीजेपी राजस्थान में 180 प्लस का टारगेट लेकर चल रही है तो कांग्रेस की ओर से पहली बार राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा, ‘राजस्थान में कांग्रेस 160 सीट जीतेगी.’ शुक्ला ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, राजस्थान में चुनाव का बिगुल बज चुका है. कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए कृतसंकल्प है. बीजेपी की वसुंधरा सरकार तो मोदी जी से भी आगे है. कोई भी काम 10 प्रतिशत तक नही किया. महंगाई रिकॉर्ड तोड़ रही है. 15 लाख रुपये और रोजगार देने का वादा किया था, पता नहीं क्या हुआ? भ्रष्टाचार चरम पर है. पार्टी कह रही है भ्रष्टाचार मुक्त भारत दिया. कैसा भारत दिया. राफेल सहित कई मामलों पर उठे सवालों का सरकार के पास जवाब नहीं है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान : कुछ अपने लिए तो कुछ अपनों के लिए टिकट मांग रहे कई नेता
राममंदिर और सबरीमाला के मुद्दे पर कहा
जब चुनाव आते हैं तो इनको भगवान राम याद आते हैं. भगवान राम में आस्था नहीं, इनकी आस्था वोट लेने में है. ये लोगों को गुमराह करते हैं. वहीं सबरीमाला के मामले में उन्होंने कहा, इस बारे में केरल की राज्य इकाई को स्वतंत्र रुख अपनाने को कहा गया है. जन भावनाओं के आधार पर पार्टी फैसला करेगी. जीएसटी पर शुक्ला ने कहा, इस तरह की जीएसटी से छोटा व्यापारी परेशान है. कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तो इसका सरलीकरण करेंगे.
यह भी पढ़ें : राजस्थान : प्रदेश के मूड के हिसाब से इस सीट पर हर बार बदल जाती है विधायकी
राजीव शुक्ला ने राजस्थान में घोटालो की लंबी लिस्ट गिनाई:
खान घोटाला
बजरी घोटाला
हाउसिंग घोटाला
सोलर प्लांट लैंड घोटाला
गद्दा घोटाला
लहसुन घोटाला
एलईडी घोटाला
जलदाय घोटाला
खासा कोठी घोटाला
काला कानून घोटाला
गठबंधन की बात पर बोले
राजस्थान में दमदार नेतृत्व है. विधायक तय कर करेंगें सीएम कौन होगा. हम सभी विपक्षी दलों को साथ लाना चाहते हैं. पार्टी हाईकमान तय करेगा. उन्होंने यह भी कहा, अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बारे में आलाकमान तय करेगा कि कौन लड़ेगा और कौन लड़ेगा. विधायक अपना नेता चुनेंगे. राजीव शुक्ला ने कहा, राजस्थान में जनता परेशान है. युवा त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. बीजेपी के नेता ही बोल रहे हैं कि वसुंधरा से परेशान हैं.
Source : News Nation Bureau