Rajasthan Assembly Elections: चुनावी दंगल में अब 2874 उम्मीदवार, 612 नामांकन हुए खारिज

नामांकन की समीक्षा का काम पूरा होने के बाद आज राजस्थान विधानसभा चुनाव के मैदान में अब 2874 अभ्यर्थी बचे हैं. इससे पूर्व 3295 प्रत्याशियों ने 4228 नामांकन भरे थे, जिसमें से जांच में 612 नामांकन खारिज कर दिए गए हैं.

नामांकन की समीक्षा का काम पूरा होने के बाद आज राजस्थान विधानसभा चुनाव के मैदान में अब 2874 अभ्यर्थी बचे हैं. इससे पूर्व 3295 प्रत्याशियों ने 4228 नामांकन भरे थे, जिसमें से जांच में 612 नामांकन खारिज कर दिए गए हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Rajasthan Assembly Elections: चुनावी दंगल में अब 2874 उम्मीदवार, 612 नामांकन हुए खारिज

राजस्थान विधानसभा चुनाव के मैदान में अब 2874 अभ्यर्थी बचे हैं.

नामांकन की समीक्षा का काम पूरा होने के बाद आज राजस्थान विधानसभा चुनाव के मैदान में अब 2874 अभ्यर्थी बचे हैं. इससे पूर्व 3295 प्रत्याशियों ने 4228 नामांकन भरे थे, जिसमें से जांच में 612 नामांकन खारिज कर दिए गए हैं. 3675 नामांकन वैध पाए गए हैं. पाली के मारवाड़ जंक्शन में सबसे ज्यादा 15 नामांकन पत्र रद्द हुए हैं. 30 विधानसभा क्षेत्र ऐसे भी रहे, जहां एक भी उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द नहीं किया गया. 22 नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है, जिसके बाद तय होगा कि अंतिम तौर पर चुनाव के रण में कितने योद्धा बचे हैं और दोनों ही प्रमुख दल बागियों को मनाने में कितने कामयाब हो पाए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें -बीजेपी की रणनीति से उसे ही मात देने की कोशिश कर रहे कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 21 और 22 नवंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसके तुरंत बाद उम्मीदवारों को निर्धारित चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा. इसके बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की सूची 7ए के प्रारूप के अनुसार तैयार की जाएगी. प्रारूप के अनुसार उम्मीदवार का नाम निर्धारित होता है और उसी क्रम में ईवीएम (EVM) के बैलेट पेपर पर छापा जाता है. बतादें मतदान 7 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर को की जाएगी.

Source : News Nation Bureau

rajasthan-assembly-elections Legal nomination nomination Reject
      
Advertisment