हम बीजेपी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाली पार्टियों के संपर्क में: सचिन पायलट

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में 'लोगों की सरकार' बनाने के लिए बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली पार्टियों को एक साथ लाने के लिए उनसे संपर्क में है.

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में 'लोगों की सरकार' बनाने के लिए बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली पार्टियों को एक साथ लाने के लिए उनसे संपर्क में है.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
हम बीजेपी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाली पार्टियों के संपर्क में: सचिन पायलट

सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में 'लोगों की सरकार' बनाने के लिए बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली पार्टियों को एक साथ लाने के लिए उनसे संपर्क में है. यहां एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि जनादेश राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के विरुद्ध है और वह पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले संभवत: 100 सीटें हारने वाली है.

Advertisment

पायलट ने कहा, 'जिन्होंने बीजेपी के विरुद्ध चुनाव लड़ा है, उन्हें एकसाथ आना चाहिए, क्योंकि जनादेश बीजेपी के विरुद्ध है. केंद्र और राज्य में बीजेपी के विरुद्ध जितनी पार्टियां हैं, हम उनके संपर्क में हैं.'

उन्होंने हालांकि यह विश्वास जताया कि कांग्रेस खुद के दम पर राज्य में बहुमत पाएगी. उन्होंने कहा, 'मैं बहुमत प्राप्त करने के लिए आश्वस्त हूं, लेकिन हम केवल कांग्रेस सरकार का गठन नहीं करना चाहते बल्कि लोगों की सरकार बनाना चाहते हैं.'

पायलट ने कहा कि बीजेपी के विरुद्ध देश में एक लहर है और इसे 2019 लोकसभा चुनावों तक लेकर जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि नवनियुक्त कांग्रेस विधायक, विधायक दल के नेता के चयन के लिए बुधवार को बैठक करेंगे.

कांग्रेस नेता ने कहा कि बड़ी संख्या में सीट हारने के बावजूद भी बीजेपी राज्य में सरकार बनाने के लिए आतुर है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिलेगी.

पायलय ने कहा, 'आपको याद रखना चाहिए कि बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनावों में 165 सीटों पर जीत दर्ज की थी और अब वह 100 सीटों पर हार रही है. अगर यह हार नहीं है तो फिर क्या है.'

चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 99 विधानसभा में बढ़त बनाए हुए है. वहीं बीजेपी ने एक सीट जीती है और वह 73 सीटों पर आगे चल रही है. निर्दलीय 14 सीटों पर, बसपा पांच सीटों पर, माकपा दो सीटों पर, भारतीय ट्राइबल पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल एक-एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.

और पढ़ें- राजस्‍थान विधानसभा चुनाव परिणाम : कांग्रेस को बढ़त और बीजेपी की हार के 5 कारण

रामगढ़ विधानसभा सीट का चुनाव बसपा के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन के बाद रद्द कर दिया गया था.

Source : News Nation Bureau

election result live rajasthan assembly election Result Election Result Election Result 2018 sachin-pilot rajasthan election result election chunav result sachin pilot on rajasthan allaince chunav rajasthan election result 2018
Advertisment