Rajasthan Election Result: गहलोत कैबिनेट के 17 मंत्री को मिली हार, मोदी की लहर में मिली पटखनी

Rajasthan Election Result: सबसे बड़ा नाम विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को भी हार सामना करना पड़ा. कैबिनेट के सीएम अशोक गहलोत सहित कुल 30 मंत्री थे. इनमें से 26 मंत्रियों ने चुनाव लड़ा था.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
ashok gehlot

ashok gehlot( Photo Credit : social media)

Rajasthan Election Result: राजस्थान विधानसभा चुनावों में अशोक गहलोत कैबिनेट के 17 मंत्रियों को बड़ी हार सामना करना पड़ा है. इसमें सबसे बड़ा नाम विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को भी हार सामना करना पड़ा. कैबिनेट के सीएम अशोक गहलोत सहित कुल 30 मंत्री थे. इनमें से 26 मंत्रियों ने चुनाव लड़ा था. इसमें दो कैबिनेट मंत्रियों हेमाराम चौधरी और लालचंद कटारिया ने चुनाव लड़ने से इनकार दिया था. इसके साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. महेश जोशी को टिकट ही नहीं दिया गया. वहीं राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को सरकार की खिलाफ बयानबाजी करने और लाल डायरी मामले में बर्खास्त कर दिया गया था. इनमें सीएम अशोक गहलोत अपनी जोधपुर की सरदारपुर सीट पर एक बार फिर चुनाव जीते. मगर उनके 17 मंत्रियों को करारी हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisment

इन नामों में रामलाल जाट, रमेश मीणा, गोविंदराम मेघवाल, विश्वेंद्र सिंह, भजनलाल जाटव, डॉ. बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, राजेंद्र यादव, प्रताप सिंह खाचरियावास, सालेह मोहम्मद, प्रमोद जैन भाया, शकुंतला रावत, ममता भूपेश, परसादीलाल मीणा, उदयलाल आंजना, जाहिदा खान और सुखराम विश्नोई शामिल हैं.

रघु शर्मा भी चुनाव हार गए

गहलोत मंत्रिमंडल में बड़े नामों में शांति धारीवाल, टीकाराम जूली, अर्जुन बामणिया, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, मुरारीलाल मीणा, बृजेन्द्र ओला, अशोक चांदना और सुभाष गर्ग को जीत हासिल हुई. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी 70 सीटों पर ही सीमट गई. पूर्व में गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा को भी चुनाव में हार सामना करना पड़ा. 

भाजपा के खेमे में जश्न 

राजस्थान सहित मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कमल खिल जाने से भाजपा खेमे में काफी उत्साह है. राजनीतिक विश्लेषक इसे लोकसभा चुनाव का ट्रेलर मान रहे हैं. कांग्रेस इस पर गहलोत के चेहरे पर​ टिकी थी. कांग्रेस अशोक गहलोत की गा​रंटियों की बतौलत चुनावी मैदान में ताल ठोक रही थी. मगर उसकी यह कोशिश काम न आई. हार के बाद गहलोत ने राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया. वहीं भाजपा में सीएम चेहरे की तलाश तेज हो गई है.  

Source : News Nation Bureau

Rajasthan Chunav Result 2023 BJP vs Congress rajasthan election result BJP Congress
      
Advertisment