भारत माता की जय को लेकर पीएम मोदी-राहुल आमने सामने, चले शब्दों के तीखे तीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘भारत माता की जय’ के मुद्दे पर मंगलवार को आमने-सामने आ गए.राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में तो भारत माता की बात करते हैं, लेकिन काम करते हैं अनिल अंबानी के लिए.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
भारत माता की जय को लेकर पीएम मोदी-राहुल आमने सामने, चले शब्दों के तीखे तीर

भारत माता की जय को लेकर पीएम मोदी-राहुल आमने सामने, चले शब्दों के तीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘भारत माता की जय’ के मुद्दे पर मंगलवार को आमने-सामने आ गए. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में तो भारत माता की बात करते हैं, लेकिन काम करते हैं अनिल अंबानी के लिए. इसके थोड़ी देर बाद मोदी ने अपनी सभा में पलटवार किया और उपस्थित जनसमूह से ‘भारत माता की जय’ का नारा दस बार लगवाते हुए कहा, ‘मैंने नामदार के फतवे को चूर-चूर कर दिया.’ 

Advertisment

राजस्थान के चुनावी रण में उतरे राहुल गांधी ने सुबह मालाखेड़ा (अलवर) में अपनी पहली सभा में कहा, ‘हर भाषण में मोदी कहते हैं ‘भारत माता की जय’ और काम करते हैं अनिल अंबानी के लिए. उन्हें अपने भाषण की शुरुआत करनी चाहिए अनिल अंबानी की जय, मेहुल चौकसी की जय, नीरव मोदी की जय, ललित मोदी की जय से.’ 

इस भी पढ़ें : उमा भारती नहीं लड़ेंगी 2019 का चुनाव, राम मंदिर निर्माण पर करेंगी फोकस

इस विधानसभा चुनाव में ‘भारत माता की जय’ के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी के निशाने पर है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित उसके नेता लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि कांग्रेस को ‘भारत माता की जय’ कहने में भी शर्म आती है. 

इसकी शुरुआत बीकानेर की उस कथित घटना से हुई जब कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने ‘भारत माता की जय’ के नारे बीच में रुकवाकर सोनिया गांधी के नारे लगवाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. मुद्दे पर पहली बार आक्रामक दिखते हुए राहुल गांधी ने सवाल किया कि भारत माता की बात करने वाले मोदी किसानों को कैसे भूल गए? भारत माता में तो इस देश का किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार सब आते हैं.  गांधी ने बुहाना (झुंझुनू) में भी यह बात कही.

इसके कुछ ही मिनट बाद सीकर में अपनी चुनावी सभा में मोदी ने लोगों से दस बार ‘भारत माता की जय’ बुलवाई. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव में अपनी पराजय को देखकर कांग्रेस के नामदार भारत माता का अपमान करने पर तुले हैं.

मोदी अपनी सभा में राहुल के लिए ‘नामदार’ और खुद के लिए ‘कामदार’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं. 

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के एक नामदार हैं. उस नामदार ने आज फतवा निकाला है कि मोदी को चुनावी सभाओं की शुरुआत भारत माता की जय से नहीं करनी चाहिए और इसलिए मैंने आज इन लाखों लोगों की मौजूदगी में कांग्रेस के नामदार के फतवे को चूर-चूर कर दस बार भारत माता की जय बुलवाई.’ 

मोदी ने कहा, ‘भारत माता की जय बोलकर मेरे देश के जवान दुश्मनों के छक्के छुड़ा देते हैं. भारत माता की जय बोलकर मेरे देश के जवान सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मनों के दांत खट्टे कर हिन्दुस्तान की धरती पर लौट आते हैं. क्या चुनाव में पराजय देखते हैं, इसलिए आप भारत माता का अपमान करने पर तुले हैं.’ 

इसे भी पढ़ें : अमित शाह ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, नोटिस जारी करे चुनाव आयोग : कांग्रेस

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के नामदार को कहना चाहता हूं, कान खोलकर सुन लो, आप जिम्मेदार पार्टी के अध्यक्ष हैं और अध्यक्ष के नाते आपके मुंह से भारत माता की जय का विरोध आपको शोभा नहीं देता है. आपकी ये बातें सवा सौ साल की कांग्रेस के इतिहास के लिए कलंक बन रही हैं.’

Source : PTI

rajasthan election 2018 PM Narendra Modi rahul gandhi
      
Advertisment