Rajasthan election: अमित शाह आज जयपुर में युवाओं से करेंगे लाइव संवाद और बीकानेर में करेंगे रोड शो

बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 21 नवंबर को जयपुर पहुंचेंगे. वे यहां एक कार्यक्रम में युवाओं से सीधे संवाद करेंगे.

बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 21 नवंबर को जयपुर पहुंचेंगे. वे यहां एक कार्यक्रम में युवाओं से सीधे संवाद करेंगे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Rajasthan election: अमित शाह आज जयपुर में युवाओं से करेंगे लाइव संवाद और बीकानेर में करेंगे रोड शो

अमित शाह जयपुर में युवाओं से करेंगे लाइव संवाद

बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 21 नवंबर को जयपुर पहुंचेंगे. वे यहां एक कार्यक्रम में युवाओं से सीधे संवाद करेंगे. कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. राज्य में ऐसे 6 केंद्र बनाए जाएगें. जहां से युवा सीधे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से अपने सवाल कर सकेंगे. जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अपनी प्रेस बार्ता में बताया कि अमित शाह जयपुर में टैगोर स्कूल के ऑडिटोरियम से कार्यक्रम का संचालन करेंगे. जिसका लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा और इसके लिए राज्य में ऐसे 6 केंद्र बनाए जाएगें. ये केंद्र जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर में बनाए जाएंगें. जहां से अमित शाह युवाओं सें सीधे संवाद करेंगे. कार्यक्रम के दौरान युवा विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर उनसे सवाल कर सकेंगे. बताया जा रहा है इस कार्यक्रम में लगभग 4000 युवा हिस्सा लेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें -राजस्थान के चुनावी समर में दलबदल का दौर जारी, कांग्रेस को लगा झटका

इस कार्यक्रम के बाद शाह बीकानेर जाएंगे जहां उनका पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोडशो होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमित शाह पार्टी की उम्मीदवार सिद्धी कुमारी (बीकानेर पूर्व) व गोपाल जोशी (बीकानेर पश्चिम) के समर्थन में यह रोड शो करेंगे.

Source : News Nation Bureau

BJP Jaipur amit shah rajasthan election Rajyavardhan Singh Rathore Amit shah with youth
      
Advertisment