logo-image

राजस्थान: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, कहा- राष्ट्र का निर्माण करने वालों का किया अपमान

राहुल गांधी ने राजस्थान के पोखरण में एक चुनावी जनसभा में कहा, 'मोदी जी का कहना है कि उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले भारत सो रहा था. यह उन सभी भारतीयों का अपमान है, जिन्होंने इस राष्ट्र का निर्माण किया.'

Updated on: 26 Nov 2018, 11:18 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दशकों तक कांग्रेस शासन के दौरान भारत द्वारा मामूली या कोई प्रगति नहीं करने के आरोप पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को हमला बोलते हुए कहा कि यह उन सभी लोगों का अपमान है, जिन्होंने राष्ट्र का निर्माण किया. राहुल गांधी ने राजस्थान के पोखरण में एक चुनावी जनसभा में कहा, 'मोदी जी का कहना है कि उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले भारत सो रहा था. यह उन सभी भारतीयों का अपमान है, जिन्होंने इस राष्ट्र का निर्माण किया.'

मोदी भूल जाते हैं अपने वादे
उन्होंने कहा कि मोदी पहले अक्सर नौकरियों के सृजन और भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने की बात किया करते थे लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद वह सब भूल गए.
उन्होंने कहा, 'मोदी अक्सर कहते थे कि मुझे प्रधानमंत्री मत बनाइए, मुझे देश का चौकीदार बनाइए. प्रधानमंत्री बनने के पहले वह अक्सर नौकरियों के सृजन, किसानों के लिए दाम की बात करते थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद वह सब कुछ भूल गए.'

और पढ़ें : इंदौर में गरजे अमित शाह, अयोध्या में ही भव्य राम मंदिर का निर्माण हो

राजस्थान में बेरोजगार हैं युवा
राहुल ने कहा कि राजस्थान में जिन युवाओं से उन्होंने बात की, वे सभी बेरोजगार थे. किसानों ने उनके उत्पाद के सही दाम नहीं मिलने की शिकायत की.

विजय माल्या को भारत से भागने में मदद की
राहुल ने काले धन के मुद्दे को लेकर मोदी के खिलाफ हमला बोला और संकेत दिया कि मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने व्यापारी विजय माल्या की बैंकों से भारी ऋण लेकर उसे चुकाने में विफल रहने पर भारत से भागने में उसकी मदद की.

इसे भी पढ़ें : कोटा में सोनिया पर बरसे पीएम मोदी, कहा- जब मैडम रिमोट कंट्रोल से चलाती थी सरकार, चरम पर था करप्शन

काली कमाई को सफेद में बदल दिया
उन्होंने कहा, 'उन्होंने आपसे कहा था यह (नोटबंदी) काले धन के खिलाफ लड़ाई है, लेकिन हुआ यह कि उनके धनाढ्य मित्रों ने अरबों रुपये की काली कमाई को सफेद में बदल दिया. कुछ महीनों बाद नीरव मोदी 35 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर भाग गया. एक अकेला शख्स मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) का पूरे एक साल का बजट लेकर फरार हो गया.'

उन्होंने कहा, 'देश से भागने से पहले माल्या ने जेटली से मुलाकात की थी और जेटली ने उसे भागने दिया. यह है मोदी की काले धन के खिलाफ लड़ाई.'

संविधान मिटाने की कोशिश करने वाले को कामयाब नहीं होने देंगे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग भारत के संविधान का अस्तित्व मिटाने की साजिश रच रहे हैं, उनको वह और उनकी पार्टी कामयाब नहीं होने देंगे.