/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/26/modisonipat-329769253-6-93.jpg)
सोमवार राजस्थान में pm modi तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी सोमवार राजस्थान में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस कड़ी में सबसे पहले पीएम मोदी राजस्थान के भीलवाड़ा में रैली कर रहे हैं. रैली में उन्होंने मुंबई हमले का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा आज 26 नवंबर है. जब दिल्ली में मैडम का राज चलता था, रिमोर्ट कंट्रोल से राज चलता था, जब महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब 26/11 को मुंबई में आतंकियों ने हमला करके हमारे देश के लोगों को, जवानों को गोलियों से छल्ली कर दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश भक्ति का पाठ पढ़ाती थी. बाद में वही कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती रही.
The whole world was shaken today(26/11), and Congress back then was giving lessons in patriotism.When the Army carried out surgical strike the country felt proud but the Congress raised questions on it, demanded video proof: PM Modi in Bhilwara #Rajasthanpic.twitter.com/2TRcweXFZ1
— ANI (@ANI) November 26, 2018
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा खुद पर दिए गए बयानों पर भी निशाना साधा. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदार मेरे मां-बाप के बाद मेरी जाति पर भी सवाल करते हैं. पीएम ने कहा कि आजादी के 60-65 साल बीत गया. कांग्रेस की चार पीढ़ी पर चायवाले के चार साल भारी हैं.
India will never forget 26/11 attack, and neither forget the perpetrators. Justice will surely be done, I want to assure the country: PM Narendra Modi in Bhilwara #RajasthanElections2018pic.twitter.com/9q35EM7qQw
— ANI (@ANI) November 26, 2018
पीएम ने कहा "क्या आपने कभी सुना है कि मैंने छुट्टी ली है? क्या आपने कभी सुना है कि मैं अवकाश के लिए कहीं गया था या एक सप्ताह के लिए गायब था? मैं जो भी निर्णय लेता हूं और जो काम करता हूं उसका एक विवरण देता हूं" पीएम मोदी राजस्थान के भीलवाड़ा के बाद कोटा और बनेश्वर धाम में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुल 10 सभाएं होनी हैं.
Did you ever hear that I took a holiday? Did you ever hear I went somewhere for leisure or was missing for a week? I give an account of each and every decision I take and the work that I do: PM Narendra Modi in Bhilwara #RajasthanElections2018pic.twitter.com/phiPAz10GI
— ANI (@ANI) November 26, 2018
गौरतलब है कि राजस्थान में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां बढ़-चढ़ कर लोगों के बीच अपनी जनसभाऐं कर रहे हैं. जहां आज एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सुबह, 8.30 बजे अजमेर की दरगाह शरीफ पहुंचे और 9.30 बजे पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर अपना चुनावी अभियान का शंखनाद किया. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष लगभग 12 बजे पोकरण में और 2 बजे वे जालोर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भीलवाड़ा के बाद बेणेश्वर धाम और कोटा में सभाएं करेंगे.