/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/07/rae-64.jpg)
राजस्थान विधानसभा चुनाव
राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से 199 विधानसभा सीटों के लिये शुक्रवार को मतदाताओं ने वोट डाले. 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिये 189 महिला उम्मीदवारों सहित 2274 उम्मीदवार की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी हैं. 11 दिसंबर को नतीजी राज्य में सत्ता का फैसला करेंगे. एग्जिट पोल के परिणामों के मुताबिक, राज्य में बीजेपी का कमल मुरझा सकता है और कांग्रेस के हाथ में सत्ता आ सकती है. सभी एग्जिट पोल के नतीजों के हिसाब से राजस्थान में बीजेपी को 80, कांग्रेस को 108 और अन्य को 9 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए हुए चुनाव में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में कांग्रेस को 119 से 141 सीटें दी गई हैं, जबकि बीजेपी को 55 से 72 सीटें दी गई हैं. वर्ष 2013 में बीजेपी को 163 सीटें मिली थीं और कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं।
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के एग्जिट पोल नतीजों के मुताबिक, कांग्रेस को कुल 105 के आसपास सीट मिलने की संभावना है. वहीं राज्य में गद्दी पर काबिज बीजेपी को 85 सीट मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं. साथ-साथ सर्वे में अन्य के खाते में 9 सीट की उम्मीद जताई है.
और पढ़ें: Poll of exit polls: छत्तीसगढ़ में मुरझा सकता है कमल, जाने क्यों हो सकती है रमन सिंह की विदाई
देखें क्या कहते है चैनल के आंकड़े
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स
बीजेपी 85
कांग्रेस105
अन्य9
एक्सिस-माई इंडिया
बीजेपी55-72
कांग्रेस119-141
अन्य4-11
न्यूज नेशन
बीजेपी89-93
कांग्रेस99-103
अन्य5-9
लोकनीति-सीएसडीएस
बीजेपी83
कांग्रेस101
अन्य15
बीजेपी शासित राज्य में शुरूआती चुनावी प्रचार में किसानों, भ्रष्टाचार, युवाओं के मुद्दे छाये रहे और जैसे जैसे चुनाव नजदीक आये हिन्दुत्व, भारत माता, भगवान हनुमान की जाति जैसे मुद्दे चुनावी प्रचार के दौरान सामने आये.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी के हिन्दूवादी नेता और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केन्द्रीय मंत्री, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बसपा प्रमुख मायावती सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने लगातार चुनाव प्रचार किया. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हर दिन पांच से सात चुनावी सभाएं की.
Source : News Nation Bureau