Advertisment

राजस्थान विधानसभा चुनाव: टिकट बांटने में BJP ने कांग्रेस से मारी बाजी, 31 प्रत्याशियों की दूसरी LIST भी जारी

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को जैसलमेर, सीकर, हिंडौन, श्रीगंगानगर, नाथद्वारा सहित 31 सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
राजस्थान विधानसभा चुनाव: टिकट बांटने में BJP ने कांग्रेस से मारी बाजी, 31 प्रत्याशियों की दूसरी LIST भी जारी

राजस्थान: BJP ने जारी की 31 प्रत्याशियों के नाम की दूसरी लिस्ट

Advertisment

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव में टिकट जारी करने में बीजेपी ने कांग्रेस पर बढ़त बना ली है. कांग्रेस की अभी एक भी सूची जारी नहीं हुई है और बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी है. हालांकि इससे बीजेपी में बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं पर चुनाव आते-आते बीजेपी के पास इसे थामने का मौका होगा. वहीं अगर कांग्रेस की सूची देरी से जारी होती है और बागी नेता अपना तेवर दिखाने लगे तो उसके पास कम मौके होंगे. बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 31 प्रत्याशियों के नाम जारी किये हैं. बता दें कि राजस्थान में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की ओर से पहली लिस्ट जारी करने के बाद से लगातार इस्तीफों का दौर जारी है. वहीं दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद यह सिलसिला जारी रह सकता है.

बीजेपी ने बुधवार जो नाम जारी किए हैं उनमें हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले विधायक ज्ञानदेव आहूजा का नाम नहीं है. बीजेपी के सीनियर नेता तथा रामगढ़ सीट से बीजेपी के विधायक ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है.

गौरतलब है कि जेएनयू में कथित तौर पर लगे देशविरोधी नारों के बाद हुए विवाद के समय 'जेएनयू में कंडोम' वाला बयान देकर विधायक आहूजा का नाम सुर्खियों में आया था. उनकी जगह सुखवंत सिंह को टिकट दिया गया है.

और पढ़ें: संसदीय मामलों की समिति की सिफारिश, 11 दिसंबर से शुरू हो संसद का शीतकालीन सत्र 

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को जैसलमेर, सीकर, हिंडौन, श्रीगंगानगर, नाथद्वारा सहित 31 सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है. सोमवार को ही पार्टी की तरफ से 131 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था. 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में अभी 38 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की सूची अभी जारी नहीं हुई है.

पहली सूची आने के बाद से ही बीजेपी में बड़े पैमाने पर नेताओं और कार्यकर्ताओं के इस्तीफे का दौर जारी है. दौसा से सांसद हरीश मीणा तथा कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र गोयल जैसे कद्दावर नेताओं के साथ ही कई कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

और पढ़ें: बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन, बागी डटे मैदान में, कौन किसके खिलाफ ठोंक रहा ताल, पढ़ें पूरी खबर 

दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद और भी विधायकों तथा कैबिनेट मंत्रियों के पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Rajasthan Polls 2019 congress sachin-pilot BJP vasundhara raje
Advertisment
Advertisment
Advertisment