/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/24/congresspawankhera-29.jpg)
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते विपक्ष हमलावर तेवर अख्तियार किये हुए है. राज्य के सियासी रण में बयानबाज़ी का दौर जारी है. चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही जुबानी जंग भी तेज हो गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं को सिर्फ एक काम रह गया है, सुबह से शाम तक सिर्फ गांधी परिवार की माला जपना . कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बयान का पलटवार किया. उन्होंने कहा, सीएम राजे ऐसे बयान देती है जैसे वे विपक्ष में हो. खेड़ा ने कहा, बीजेपी विपक्ष में बैठने वाली है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की दया से बल्कि जन आशीर्वाद से कांग्रेस ने पिछले 70 सालों से देश पर शासन किया. खेड़ा ने आगे कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हो देश के पीएम नरेंद्र मोदी,कोई भी देश के विकास के बारे में बात नहीं करना चाहता.
पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर नेता विकास के मुद्दे पर बीजेपी नेताओं के साथ बहस करने के लिए तैयार है. खेड़ा ने कहा हर भाषण में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते है कि यहां सरकार बना, तो डबल इंजन हो जाएगा, लेकिन एक इंजन किसी और दिशा में जा रहा है और एक इंजन किसी अन्य दिशा में जा रहा है.
शुक्रवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बूंदी में चुनाव प्रचार के लिए उतरीं थी. इस दौरान सीम राजे ने कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा, हमारी भारत माता है, उनकी (कांग्रेस) माता एक है (सोनिया गांधी).
#WATCH: Hamari Bharat mata hai, unki (Congress) mata ek hi hai (Sonia Gandhi): Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje in Bundi. #RajasthanElections2018pic.twitter.com/MG9MXoLyUs
— ANI (@ANI) November 23, 2018
और पढ़ें: मध्य प्रदेश में बोले योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस को अली मुबारक, हमारे लिए बजरंग बली पर्याप्त
बता दें कि 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के चुनाव के लिए 7 दिसंबर को मतदान होना है. नतीजों की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी.
Source : News Nation Bureau