चुनाव आयोग ने शनिवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. इसी के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच चुनावी घमासान भी तेज हो गया है. वहीं राजस्थान में चुनावी टिकट का राहुल गांधी तय करेंगे. प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति मीटिंग में इस प्रस्ताव को पारित किया गया है कि टिकट का अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही तय करेंगे.
अध्यक्ष स्क्रीनिंग कमेटी शैलजा कुमारी ने दी इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद कांग्रेस कार्यकरता उत्साहित है. टिकट मांगने वालों का संख्या अधिक है. ऐसे में ये एक चुनौती होगा कि टिकट किसे दिया जाए.
साथ ही शैलजा ने बताया कि युवा, महिला, सामाजित बैलेंस बनाते हुए जीतने वालें उम्मीदवार को ही टिकट देंगे.
और पढ़ें: राजस्थान चुनाव से पहले सीएम राजे चल सकती है बड़ा दांव, 80 लाख वोट होंगे प्रभावित, यह है पूरा प्लान
बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को चुनाव होने वाला है इसी दिन तेलंगाना में भी चुनाव होगा. वहीं वोटों की गिनती 11 दिसंबर को की जाएगी.
200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 20 जनवरी, 2019 को समाप्त होगा. यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में है.
Source : News Nation Bureau