logo-image

राजा पाकार : हर बार बदल जाते है जहां विधायक

वैशाली जिले की राजा पाकार  आरक्षित सीट हाजीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है. साल 2008 के परिसीमन के बाद राजा पाकार  विधान सभा सीट अस्तित्व में आयी.

Updated on: 07 Nov 2020, 12:18 PM

राजा पाकार:

वैशाली जिले की राजा पाकार  आरक्षित सीट हाजीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है. साल 2008 के परिसीमन के बाद राजा पाकार  विधान सभा सीट अस्तित्व में आयी. यहाँ से 2010 के विधान सभा चुनाव में जदयू के संजय कुमार चुनाव जीते थे. उसके बाद 2015 के चुनाव में यह सीट राजद के खाते में चली गयी और शिव चन्द्र राम विधायक चुने गए थे.

पिछले दो चुनावों में जदयू और राजाद बारी बारी से यहाँ का प्रतिनिधित्व कर चुकें हैं. इस बार महागठबंध जिसमे एक साथ राजद और कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, इसीलिए माना जा रहा है कड़ा मुकाबला होने वाला है. पिछले चुनाव में यहाँ राजद को कांग्रेस और जदयू का समर्थन मिला था परन्तु इस बार बीजेपी और जदयू साथ महागठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. ऐसे में आने वाला समय ही बताएगा की ऊंट किस करवट बैठता है |