राजा पाकार : हर बार बदल जाते है जहां विधायक

वैशाली जिले की राजा पाकार  आरक्षित सीट हाजीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है. साल 2008 के परिसीमन के बाद राजा पाकार  विधान सभा सीट अस्तित्व में आयी.

वैशाली जिले की राजा पाकार  आरक्षित सीट हाजीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है. साल 2008 के परिसीमन के बाद राजा पाकार  विधान सभा सीट अस्तित्व में आयी.

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
raja pakar

raja pakar ( Photo Credit : News Nation)

वैशाली जिले की राजा पाकार  आरक्षित सीट हाजीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है. साल 2008 के परिसीमन के बाद राजा पाकार  विधान सभा सीट अस्तित्व में आयी. यहाँ से 2010 के विधान सभा चुनाव में जदयू के संजय कुमार चुनाव जीते थे. उसके बाद 2015 के चुनाव में यह सीट राजद के खाते में चली गयी और शिव चन्द्र राम विधायक चुने गए थे.

Advertisment

पिछले दो चुनावों में जदयू और राजाद बारी बारी से यहाँ का प्रतिनिधित्व कर चुकें हैं. इस बार महागठबंध जिसमे एक साथ राजद और कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, इसीलिए माना जा रहा है कड़ा मुकाबला होने वाला है. पिछले चुनाव में यहाँ राजद को कांग्रेस और जदयू का समर्थन मिला था परन्तु इस बार बीजेपी और जदयू साथ महागठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. ऐसे में आने वाला समय ही बताएगा की ऊंट किस करवट बैठता है | 

Source : News Nation Bureau

एमपी-उपचुनाव-2020 मिथिला Bihar Elections 2020 Bihar Assembly Elections 2020 बिहार विधानसभा चुनाव Mithila Raja Pakar राजा पाकार
      
Advertisment