/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/29/15-AkhileshRahul.jpg)
लखनऊ में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते राहुल गांधी और अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस में गठबंधन के ऐलान के बाद रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार एक साथ दिखाई दिए।
गठबंधन को लेकर दोनों ने मीडिया के कई असहज किए जाने वाले सवालों को बखूबी टालते हुए मंजे हुए नेता की तरह एक-दूसरे का बचाव किया। इसके बाद लखनऊ में राहुल और अखिलेश यादव रोड शो पर निकले। यहां भी दोनों ने सपा-कांग्रेस गठबंधन का बचाव करते हुए मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया। गठबंधन के बाद उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि सपा ने 298 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
गठबंधन का बचाव करते हुए अखिलेश ने कहा, 'राहुल गांधी और मैं साइकिल के दो पहिए हैं।' जिसके बाद राहुल गांधी ने अखिलेश की तारीफ करते हुए एक तीर से दो निशाने साधे।
राहुल ने कहा, 'अखिलेश यादव प्रधानमंत्री मोदी की तरह अपने मन की बात नहीं करते हैं। अखिलेश लोगों के दिल की बात सुनते हैं।' रविवार को ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश से मन की बात की थी, जिसे लेकर राहुल ने उन पर तंज कसा। इससे पहले अखिलेश और राहुल ने साफ किया कि वह 'उत्तर प्रदेश में नफरत और बांटने की राजनीति नहीं करने देंगे।'
RSS पर भी हमलावर रहे राहुल
अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा कि यह अवसरवादी गठबंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन उप्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) की नफरत की राजनीति को खत्म करने का काम करेगा।
अखिलेश की मौजूदगी में राहुल ने आरएसएस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने हालांकि इस दौरान कांग्रेस और सपा के बीच के गठबंधन को लेकर सफाई भी दी।
राहुल ने कहा, 'मैंने कई मौकों पर यह कहा है कि अखिलेश अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सही से काम करने नहीं दिया जा रहा है। अब हम उप्र में साथ आ गए हैं तो उप्र में खुशहाली और भाईचारे की राजनीति होगी।'
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'कमियां हर किसी में होती हैं। लेकिन हम यहां कमियों पर बात करने नहीं बल्कि अच्छाईयों को साथ लेकर आगे बढ़ने का इरादा लेकर आए हैं। यह गठबंधन उतना ही पवित्र है, जितना संगम होता है। आज एक तरह से गंगा और यमुना का मिलन हो रहा है, जिससे सरस्वती रूपी विकास की गंगा बहेगी।'
रोड शो में उमड़ी भीड़
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी समर में एक साथ उतरे समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लखनऊ में साथ-साथ रोड शो किया। इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। फिजा में नया नारा गूंजता रहा- 'यू पी को ये साथ पसंद है।'
लखनऊ के जीपीओ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के बाद हजरतगंज चौराहे पर डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के बाद अखिलेश यादव तथा राहुल गांधी विजय रथ पर सवार होकर रोड शो पर निकले। इस दौरान कांग्रेस व सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
हजरतगंज चौराहे के बाद मेफेयर तिराहा, नावेल्टी चौराहा, लालबाग, कैसरबाग के रोड शो नजीराबाद पहुंचा। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए लगी आदर्श आचार संहिता का असर रविवार को लखनऊ में होने वाले अखिलेश यादव तथा राहुल गांधी के संयुक्त रोड-शो पर भी देखने को मिला। आचार संहिता के चलते राहुल-अखिलेश के रोड शो की वीडियो रिकॉर्डिग की गई।
इनके रोड शो के रूट को शनिवार रात जिला प्रशासन ने अनुमति दी थी। रोड शो लखनऊ के जीपीओ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा से शुरू होकर लखनऊ के अति व्यस्त बाजारों से होकर चौक के घंटाघर पर खत्म हुआ।
HIGHLIGHTS
- सपा-कांग्रेस गठबंधन का अखिलेश ने किया बचाव, कहा मैं और राहुल साइकिल के दो पहिए
- राहुल ने की अखिलेश की तारीफ, कहा अखिलेश लोगों की बात सुनते हैं जबकि पीएम अपने मन की बात करते हैं
Source : News State Buraeu