/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/09/Rahul-Gandhi-in-Chhag-77.jpg)
राहुल गांधी रायपुर से पखांजूर के लिए रवाना हो गए हैं. (एएनआई टि्वटर)
राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 9 नवंबर शुक्रवार को पंखाजूर, खैरागढ़ और डोंगरगढ़ में आमसभा करेंगे. इसके अलावा राजनांदगांव में उनका रोड शो का कार्यक्रम है. राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 10 नवंबर शनिवार को चारामा आमसभा, कोंडागांव आमसभा, जगदलपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का घोषणा पत्र डोंगरगढ़ की सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जारी करेंगे. राहुल गांधी रायपुर से पखांजूर के लिए निकल चुके हैं. राहुल गांधी दोपहर करीब 12 बजे पखांजूर रैली करने के बाद सीधे राजनांदगांव पहुंचेंगे. वहां छुईखदान के हाईस्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहां से 3:15 बजे डोंगरगढ़ के नेहरू कॉलेज मैदान में सभा करेंगे. शाम 4:45 बजे उनका रोड शो शुरू होगा. रोड शो राजनांदगांव के गुरुनानक चौक, मानव मंदिर चौक, भारत माता चौक होते हुए गंज चौक पहुंचेगी, जहां राहुल गांधी एक चुनावी सभा करेंगे. राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के एक-एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
Chhattisgarh: Congress President Rahul Gandhi arrives in Raipur. He will attend multiple events in the state today. pic.twitter.com/Eq6Sb99ArJ
— ANI (@ANI) November 9, 2018