राहुल गांधी बोले- किसी भी धर्म में नहीं लिखा कि नफरत फैलाओ, दूसरे लोगों को मारो

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार दिया जाएगा, लेकिन नहीं मिला

author-image
Sushil Kumar
New Update
Rahul Gandhi

राहुल गांधी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को जंगपुरा में जनसभा को संबोधित किया. दिल्ली चुनाव होने में महज अब कुछ ही दिन बचे हैं. सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैली कर रही हैं. राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार और मोदी सरकार में काम नहीं होता, सर मार्केटिंग होती है. 24 घंटे मार्केटिंग करते हैं. कांग्रेस सच्चाई वाली पार्टी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें-लोकसभा में बोले ओवैसी - 'मैं घुसपैठी नहीं घुसपैठियों का बाप हूं'

उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार दिया जाएगा, लेकिन नहीं मिला. मोदी सरकार ने नोटबंदी किया. जीएसटी से देश को नुकसान हुआ. बजट में निर्मला सीतारमण ने 3 घंटे का भाषण दिया लेकिन किसानों के लिए युवाओं के लिए कुछ नहीं बोला. 1.5 लाख करोड़ कॉरपोरेट टैक्स माफ किया. मोदी सरकार ने 15 लोगों के 3.5 लाख करोड़ रुपये माफ किया. मोदी जी एयर इंडिया और रेलवे के बाद ताजमहल और लाल किला भी बेच देंगे.

यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir: पुंछ जिले के केरनी सेक्टर में PAK ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अगर हिंदुस्तान में सही ढंग से मेड इन इंडिया कर दिया जाए तो हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल सकता है. पूरी दुनिया में हिंदुस्तान को छोड़कर दूसरे मुल्कों में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, क्योंकि हिंदुस्तान में हिंसा, नफरत का माहौल है. किसी भी धर्म में नहीं लिखा है कि नफरत फैलाओ और दूसरे लोगों को मारो. हिंदू धर्म कहता है प्यार से सब लोगों को जोड़कर आगे लेकर चलो. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का मकसद समाज में नफरत फैलाना है.

congress PM modi Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal rahul gandhi
      
Advertisment