/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/09/der-28.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले राज्य में दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज चुनावी रैली को सम्बोधित किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, 'आप सभी लंबी कतारों में खड़े थे लेकिन कोई काले धन वाला नहीं दिखा. नीरव मोदी, विजय माल्या, ललिता मोदी और मेहुल चौकसी आपका पैसा लेकर फरार हो गए.'
राहुल के इस तीखे प्रहार के बाद बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष को घेरा. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'आज राहुल जी ने छत्तीसगढ़ में पूछा कि क्या किसी ने अमीर काले धन वाले को बड़ी गाड़ी से उतरते हुए लाइन में देखा? मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हैं हमने आपको चार करोड़ की गाड़ी से उतरते हुए लाइन में देखा.'
Today Rahul ji in Chhattisgarh asked 'did anyone saw any rich black money holder get out of a big car and stand in the line during #Demonetisation'? Would like to tell him yes we saw you get out of your 4 crore car and stand in line: Sambit Patra,BJP pic.twitter.com/HbG0ka4pkl
— ANI (@ANI) November 9, 2018
उन्होंने आगे कहा, 'नोटबंदी के दो सालों बाद में भी कांग्रेस के लोगों में जो हडकंप मचा हुआ है. चार पीढ़ियों की काले कारनामों से अर्जित की गई काली कमाई जिस प्रकार से एक दिन में समाप्त हो गई, इससे स्वाभाविक है कि उन्हें पीड़ा होगी.'
और पढ़ें: राहुल गांधी ने बोला हमला- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देखते रह गए, लुटेरे रुपये लेकर विदेश भाग गए
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भी जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, रमन सिंह जी ने और मोदी जी ने किसानों से बोनस छीना, कांग्रेस पार्टी की सरकार किसानों को बोनस देगी; इतना ही नहीं पिछले 2 साल का जो बोनस रमन सिंह सरकार ने नहीं दिया वो भी कांग्रेस पार्टी देगी.. रैली को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद दस दिनों के भीतर कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के किसाओं का कर्ज माफ़ कर देगा.
बता दें कि राहुल गांधी 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे चारामा में आमसभा को संबोधित करेंगे। वह दोपहर बाद कोंडागांव में आमसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी चार बजे के करीब जगदलपुर में बूथ कार्यकतार्ओं के साथ बैठक करेंगे और शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Source : News Nation Bureau