Advertisment

राहुल का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- मनमोहन सिंह पर झूठा आरोप बर्दाश्त नहीं

पीएम मोदी मोदी ने आरोप में संकेत दिया था कि कांग्रेस गुजरात चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तानियों के साथ साजिश कर रही है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
राहुल का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- मनमोहन सिंह पर झूठा आरोप बर्दाश्त नहीं

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस के नामित अध्यक्ष राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह के पाकिस्तानी उच्चाचुक्त के साथ बैठक वाले मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है।

राहुल ने पीएम के बयान पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा, 'मैं इस तरह के आरोप बर्दाश्त नहीं करूंगा। मोदी जी भले ही हमारे पीएम हैं लेकिन वो मनमोहन सिंह पर इस तरह के आरोप नहीं लगा सकते हैं।'

दरअसल पीएम मोदी मोदी ने आरोप में संकेत दिया था कि कांग्रेस गुजरात चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तानियों के साथ साजिश कर रही है।

पीएम ने कहा था, 'एक तरफ पाकिस्तान सेना के पूर्व डीजी गुजरात चुनाव में बाधा डाल रहे हैं और दूसरी तरफ पाकिस्तानी लोग मणिशंकर अय्यर के घर में बैठक कर रहे हैं।'

मणिशंकर अय्यर के घर में शामिल मेहमानों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व विदेश मंत्री के.नटवर सिह, पूर्व विदेश सचिव सलमान हैदर, पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्त टी. सी. ए. राघवन, सतीन्द्र के. लांबा, शरद सबरवाल, एम.के भद्रकुमार और संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि सी.आर. घारेखान उपस्थित थे।

कांग्रेस ने मोदी की सीप्लेन यात्रा को 'हवा हवाई' कह ली चुटकी

अन्य मेहमानों में शिक्षाविद् कांती वाजपेयी, पत्रकार प्रेम शंकर झा, अजय शुक्ला और राहुल सिंह भी शामिल थे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों से 'बुरी तरह आहत' पूर्व प्रधानमंत्री ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात चुनाव जीतने की हताशा में 'झूठ और अफवाह' फैलाने का आरोप लगाया और उन्हें 'देश से माफी मांगने' के लिए कहा।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'राजनीतिक लाभ लेने के लिए मोदी द्वारा झूठ व अफवाह फैलाने से मुझे गहरी पीड़ा हुई है और मैं बहुत आहत हूं।'

उन्होंने कहा, 'गुजरात में हार के डर से, प्रधानमंत्री में हर एक को गाली देने का उतावलापन दिखाई दे रहा है और वह इसके लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं।'

मनमोहन सिंह ने कहा, 'दुर्भाग्यवश और खेदजनक ढंग से, मोदी अपनी अतिलोभी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री और सेनाध्यक्ष समेत हर संवैधानिक कार्यालय को कलंकित करने की इच्छा के चलते एक गलत परंपरा पेश कर रहे हैं।'

गुजरात चुनाव: राहुल गांधी बोले, हार से घबरा गए हैं पीएम मोदी; जानिए दस बड़ी बातें

Source : News Nation Bureau

PM modi Manmohan Singh rahul gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment