logo-image

Punjab Assembly Election 2022: राहुल ने चन्नी को गरीब का बेटा कहा... सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश

Punjab Assembly Election 2022: हलफनामे के मुताबिक चरणजीत सिंह चन्नी 2.62 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 6.82 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. चन्नी के पास 1.50 रुपये और उनकी पत्नी कमलजीत कौर के पास 50 हजार रुपये की नगदी है.

Updated on: 07 Feb 2022, 02:12 PM

highlights

  • चन्नी 2.62 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 6.82 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक
  • चन्नी के बैंक अकाउंट में 78.49 लाख रुपये और पत्नी के अकाउंट में 12.76 लाख रुपये जमा 

चंडीगढ़:

Punjab Assembly Election 2022: कांग्रेस शासित पंजाब में विधानसभा चुनाव से करीब दो हफ्ते पहले पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को चुनाव के लिए मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पार्टी का अगला सीएम चेहरा घोषित कर दिया था. राहुल गांधी ने अपने भाषण के 45 मिनट से अधिक समय के बाद चन्नी के नाम के नाम का ऐलान किया. मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में चन्नी के नाम की घोषणा होने के बाद राज्य के पार्टी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने मंच पर बैठे चन्नी को गले लगाया. राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान चन्नी को गरीब का बेटा बुलाया था. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि चन्नी गरीब के बेटे हैं और गरीबी क्या होती है उसे समझते हैं. 

यह भी पढ़ें: सीएम फेस चन्नी साधेंगे दलित वोटरों को... आसान नहीं है पाले में लाना

हालांकि विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में चन्नी ने करोड़ों की संपत्ति का जिक्र किया है. ऐसे में राहुल गांधी के बयान में कितनी सच्चाई है आइए जानने की कोशिश करते हैं? बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे के मुताबिक चरणजीत सिंह चन्नी 9.45 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. हालांकि 2017 की तुलना में उनकी संपत्ति में कमी दर्ज की गई है. 2017 में चन्नी 14.51 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे. 

चरणजीत सिंह चन्नी और उनकी पत्नी के पास कुल कितनी है संपत्ति?
हलफनामे के मुताबिक चरणजीत सिंह चन्नी 2.62 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 6.82 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं. चन्नी के पास 1.50 रुपये और उनकी पत्नी कमलजीत कौर के पास 50 हजार रुपये की नगदी है. हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक चरणजीत सिंह चन्नी के बैंक अकाउंट में 78.49 लाख रुपये और पत्नी के अकाउंट में 12.76 लाख रुपये जमा है. चन्नी के पास 2018 में खरीदी गई 32.57 लाख रुपये की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार है. वहीं उनकी पत्नी के पास 2 कारें हैं. एक कार की कीमत 15.78 लाख रुपये और दूसरी की कीमत 30.21 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: सपा ने दलितों-पिछड़ों को किनारा किया, अमरोहा में बोलीं BSP प्रमुख मायावती

हलफनामे के मुताबिक चन्नी के पास 10 लाख रुपये और पत्नी के पास 54 लाख रुपये के गहने हैं. इसके अलावा चन्नी के पास 4.71 करोड़ रुपये और पत्नी के पास 2.11 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. हालांकि इन सबके अलावा चन्नी और उनकी पत्नी के ऊपर कर्ज भी है. हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार चरणजीत सिंह चन्नी पर 63.29 लाख रुपये और उनकी पत्नी के ऊपर 25.06 लाख रुपये का कर्ज है. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी दो विधानसभा सीट चमकौर साहिब और भदौर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. चन्नी चमकौर साहिब सीट से लगातार तीन बार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंच चुके हैं.